how-to:-आज-से-सरकार-दे-रही-है-फ्री-में-मोबाइल,-जानें-किसे-और-कैसे-मिलेगा-योजना-का-लाभ
आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें -सबसे पहले योजना के ऑफिशियल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करें. -आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा. -यहां रजिस्ट्रेशन की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक कर दें. -आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको जन आधार नंबर डालना होगा. -इसके बाद search के ऑपशन पर क्लिक कर दें. -आपके सामने आपके पिता का नाम, आपका नाम, एलिजिबिलिटी स्टेटस आदि की जानकारी आ जाएगी. -यहां पर यदि आपका yes लिखा हुआ आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपको योजना का लाभ मिलेगा.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें

-सबसे पहले योजना के ऑफिशियल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करें.

-आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा.

-यहां रजिस्ट्रेशन की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक कर दें.

-आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको जन आधार नंबर डालना होगा.

-इसके बाद search के ऑपशन पर क्लिक कर दें.

-आपके सामने आपके पिता का नाम, आपका नाम, एलिजिबिलिटी स्टेटस आदि की जानकारी आ जाएगी.

-यहां पर यदि आपका yes लिखा हुआ आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपको योजना का लाभ मिलेगा.