कोर्ट परिसर। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
भोपाल की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता के छह माह से लापता होने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। मामले में कहा गया है कि शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस विशाल मिश्रा की खंडपीठ ने गृह सचिव, डीजीपी, एसपी भोपाल और कोलार थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित की है।
भोपाल निवासी यश शर्मा की ओर से यह मामला दायर किया गया है, जिसमें कहा गया कि उसकी बहन 16 फरवरी से रहस्यमय तरीके से लापता है। याचिकाकर्ता ने 17 फरवरी को भोपाल के कोलार पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि सूचना के अधिकार के तहत पुलिस से जांच के संबंध में जानकारी चाही गई।
पुलिस ने कहा कि मामला जांच में है, इसलिए कोई जानकारी नहीं दे सकते। दावा किया गया कि परिवार वाले लगातार पुलिस के संपर्क में हैं, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है। मामले में शंका जाहिर की गई है कि कोई जबरन युवती को अगवा कर ले गया है। सुनवाई पश्चात न्यायालय ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।
Comments