ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 05 Sep 2024 11: 01 PM IST
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दोपहिया वाहन निर्माताओं को वाहन खरीदने वालों को छूट या उचित दर पर हेलमेट उपलब्ध कराने चाहिए। Helmet – फोटो : iStock
विस्तार Follow Us
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दोपहिया वाहन निर्माताओं को वाहन खरीदने वालों को छूट या उचित दर पर हेलमेट उपलब्ध कराने चाहिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट न पहनने की वजह से सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली जाती है।
गडकरी ने बुधवार को दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “मैं दोपहिया वाहन निर्माताओं से अनुरोध करने के बारे में सोच रहा हूं… अगर वे वाहन खरीदने वालों को हेलमेट पर कुछ उचित छूट दे सकें, तो हम लोगों की जान बचा सकते हैं।”
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने स्कूल बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था की योजना बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। गडकरी ने कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा देश के हर तालुका में ड्राइविंग स्कूल शुरू करने की है।
ट्रैफिक उल्लंघनों के लिए भारी जुर्माने पर क्या बोले
मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 में यातायात उल्लंघनों पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस पर गौर करते हुए उन्होंने कहा, लेकिन वास्तव में प्रभावी प्रवर्तन भी एक बड़ी चुनौती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संकलित “अनजाने में चोट लगने की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय रणनीति” नामक एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण सबसे अधिक मौतें अनजाने में लगी चोटों के कारण होती हैं। जो कि ऐसी मौतों का 43 प्रतिशत से अधिक है। जिसमें तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना सबसे बड़ा कारण है।
रिपोर्ट में कहा गया है, “भारत में 2022 में अनजाने में लगी चोटों से 4,30,504 मौतें और जानबूझकर लगी चोटों के कारण 1,70,924 मौतें हुईं। 2016 से 2022 तक अनजाने और जानबूझकर लगी चोटों के कारण मौतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। सड़क यातायात दुर्घटनाएं अनजाने में लगी चोटों का सबसे बड़ा कारण (43.7 प्रतिशत) हैं।”
Comments