helicopter-emergency-landing-:-अरब-सागर-में-हेलिकॉप्टर-ध्रुव-की-इमरजेंसी-लैंडिंग,-दो-पायलट-लापता
Helicopter Emergency Landing: अरब सागर में हेलिकॉप्टर ध्रुव की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. 3 के लापता होने की खबर है. | September 3, 2024 11: 14 AM September 3, 2024 11: 14 AM Helicopter Emergency Landing: भारतीय कोस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर ध्रुव की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) का हेलीकॉप्टर गुजरात तट पर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. चालक दल के तीन सदस्य लापता हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. भारतीय तट रक्षक (आईसीजे) ने एक बयान में जानकारी दी कि घटना सोमवार रात को हुई. आईसीजे के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) पर सवार चालक दल के चार सदस्यों में से एक को बचा लिया गया लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है. हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी 2 सितंबर को भारतीय तटरक्षक के एएलएच हेलीकॉप्टर ने गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए रात 11 बजे उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जिससे वह समुद्र में गिर गया. चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है. आईसीजे ने बचाव प्रयासों के लिए चार जहाज तथा दो विमान तैनात किए हैं. Read Also : Ranchi news : स्मार्ट सिटी में करायी गयी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Helicopter Emergency Landing: अरब सागर में हेलिकॉप्टर ध्रुव की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. 3 के लापता होने की खबर है.

| September 3, 2024 11: 14 AM

September 3, 2024 11: 14 AM

Helicopter Emergency Landing: भारतीय कोस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर ध्रुव की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) का हेलीकॉप्टर गुजरात तट पर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. चालक दल के तीन सदस्य लापता हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

भारतीय तट रक्षक (आईसीजे) ने एक बयान में जानकारी दी कि घटना सोमवार रात को हुई. आईसीजे के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) पर सवार चालक दल के चार सदस्यों में से एक को बचा लिया गया लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है.

हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी 2 सितंबर को भारतीय तटरक्षक के एएलएच हेलीकॉप्टर ने गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए रात 11 बजे उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जिससे वह समुद्र में गिर गया. चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है. आईसीजे ने बचाव प्रयासों के लिए चार जहाज तथा दो विमान तैनात किए हैं.

Read Also : Ranchi news : स्मार्ट सिटी में करायी गयी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग