इंदौर में बारिश – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रशासन ने शनिवार को अवकाश घोषित किया है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी की सूचना शिक्षा विभाग ने संचालकों को भेज दी है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो चुका है।
शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शनिवार 24 अगस्त को इंदौर जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर ने सभी नागरिकों से वर्षा को देखते हुए सतर्क रहने का आग्रह किया है। छुट्टी की घोषणा के बाद स्कूलों ने भी व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से पालकों को अवकाश की जानकारी दी।
Comments