health-insurance:-वरिष्ठ-नागरिकों-के-लिए-हेल्थ-इंश्योरेंस-लेने-में-हो-रही-परेशानी,-जानें-क्या-है-समाधान
Health InsuranceFile Health Insurance: मेडिकल फैसिलिटी दिनों-दिन महंगी होती जा रही है. ऐसे में बदलते वक्त में एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस आज की सबसे बड़ी जरूरत है. प्रदूषण और बढ़ती उम्र में कई गंभीर बीमारियों के इलाज के इलाज में इससे आपको बड़ी मदद मिल सकती है. लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त आपको कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा. Health InsuranceFile Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस 30 से 40 साल की उम्र में लेना काफी आसान है. इसके बाद, कंपनियों के द्वारा कड़ी शर्तों के साथ इंश्योरेस दिया जाता है. वहीं, भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी सिमित हेल्थ इंश्योरेंस हैं. यहीं कारण है कि हाल ही में देश में हुए एक सर्व के मुताबिक, देश में 98 फीसदी सीनियर सिटीजन के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है. Health InsuranceFile वरिष्ठ नागरिकों के लिए मिलने वाले हेल्थ इंश्योरेंस में सबसे बड़ी बात ये है कि उम्र बढ़ने के साथ पॉलिसी का प्रीमियम बढ़ जाता है. ऐसे में बुजुर्ग या उनके परिवार के लोग चाहते हुए भी हेल्थ इश्योरेंस की खरीदारी नहीं कर पाते हैं. इस पर कंपनी का तर्क है कि उम्र बढ़ने के साथ बीमारियां बढ़ जाती है. ऐसे में मेडिकल एक्सपेंस बढ़ता. हिलाजा कंपनी प्रीमियम को बढ़ाकर में अपने ऊपर के बोझ को रेगुरेट करती है. Health InsuranceFile हालांकि, समझने की एक बात ये भी है कि हेल्थ इंश्योरेंस वरिष्ठ नागरिकों के लिए लेना मुश्किल है, ना मुमकिन नहीं है. कई ऐसे प्लान हैं जिसमें पूरे परिवार को कवरेज मिलता है. इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को फैमिली फ्लोटर प्लान (Family floater plans) कहा जाता है. ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से प्लान लेने से बेहतर है कि फैमिली कवर प्लान लें. Health InsuranceFile ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस के जरिये भी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा मिल सकता है. हालांकि, ये इंश्योरेंस एंप्लॉयर द्वारा कर्मचारी के साथ उनके पूरे परिवार के लिए होता है. इसमें प्रीमियम ज्यादातर नौकरी पेशा के सैलरी से कट जाती है. इसकी प्रीमियम की राशि भी काफी कम होती है. Health InsuranceFile वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार भी काफी सजग है. उनके कुछ योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसमें से एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) है. इस योजना में परिवार के हर सदस्य, चाहे बच्चे हो या बुजुर्ग सभी को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलती है. आपको बस अपना आयुष्मान कार्ड बनवा कर उनके प्रीमियम का भुगतान करते रहना पड़ेगा. Ayushman ‍Bharat CardFile केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ देना चाहती है. इसलिए, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत की गयी. इसके तहत, Ayushman Card Apply Online के नियम को आसान बनाया गया है. अब आप आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बनवा सकते हैं. Business NewsHindi NewsinsurancePublished Date Sat, Dec 2, 2023, 4: 23 AM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Health InsuranceFile

Health Insurance: मेडिकल फैसिलिटी दिनों-दिन महंगी होती जा रही है. ऐसे में बदलते वक्त में एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस आज की सबसे बड़ी जरूरत है. प्रदूषण और बढ़ती उम्र में कई गंभीर बीमारियों के इलाज के इलाज में इससे आपको बड़ी मदद मिल सकती है. लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त आपको कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Health InsuranceFile

Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस 30 से 40 साल की उम्र में लेना काफी आसान है. इसके बाद, कंपनियों के द्वारा कड़ी शर्तों के साथ इंश्योरेस दिया जाता है. वहीं, भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी सिमित हेल्थ इंश्योरेंस हैं. यहीं कारण है कि हाल ही में देश में हुए एक सर्व के मुताबिक, देश में 98 फीसदी सीनियर सिटीजन के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है.

Health InsuranceFile

वरिष्ठ नागरिकों के लिए मिलने वाले हेल्थ इंश्योरेंस में सबसे बड़ी बात ये है कि उम्र बढ़ने के साथ पॉलिसी का प्रीमियम बढ़ जाता है. ऐसे में बुजुर्ग या उनके परिवार के लोग चाहते हुए भी हेल्थ इश्योरेंस की खरीदारी नहीं कर पाते हैं. इस पर कंपनी का तर्क है कि उम्र बढ़ने के साथ बीमारियां बढ़ जाती है. ऐसे में मेडिकल एक्सपेंस बढ़ता. हिलाजा कंपनी प्रीमियम को बढ़ाकर में अपने ऊपर के बोझ को रेगुरेट करती है.

Health InsuranceFile

हालांकि, समझने की एक बात ये भी है कि हेल्थ इंश्योरेंस वरिष्ठ नागरिकों के लिए लेना मुश्किल है, ना मुमकिन नहीं है. कई ऐसे प्लान हैं जिसमें पूरे परिवार को कवरेज मिलता है. इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को फैमिली फ्लोटर प्लान (Family floater plans) कहा जाता है. ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से प्लान लेने से बेहतर है कि फैमिली कवर प्लान लें.

Health InsuranceFile

ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस के जरिये भी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा मिल सकता है. हालांकि, ये इंश्योरेंस एंप्लॉयर द्वारा कर्मचारी के साथ उनके पूरे परिवार के लिए होता है. इसमें प्रीमियम ज्यादातर नौकरी पेशा के सैलरी से कट जाती है. इसकी प्रीमियम की राशि भी काफी कम होती है.

Health InsuranceFile

वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार भी काफी सजग है. उनके कुछ योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसमें से एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) है. इस योजना में परिवार के हर सदस्य, चाहे बच्चे हो या बुजुर्ग सभी को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलती है. आपको बस अपना आयुष्मान कार्ड बनवा कर उनके प्रीमियम का भुगतान करते रहना पड़ेगा.

Ayushman ‍Bharat CardFile

केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ देना चाहती है. इसलिए, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत की गयी. इसके तहत, Ayushman Card Apply Online के नियम को आसान बनाया गया है. अब आप आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बनवा सकते हैं.

Business NewsHindi NewsinsurancePublished Date

Sat, Dec 2, 2023, 4: 23 AM IST