haryana-politics-:-कांग्रेस-और-आप-के-गठबंधन-से-कितना-होगा-फायदा?-3-प्वाइंट-में-समझें-गणित
Haryana Politics : हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस मंथन में जुटी है. इस बीच पार्टी नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है, हालांकि इसको लेकर उन्होंने पार्टी नेताओं से राय मांगी है. इस बीच आप के के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मैं राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूं. बीजेपी को चुनाव में हराना हमारी प्राथमिकता है. लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहमति से फैसला किया जाएगा. 1. आप का प्रभाव दिल्ली और पंजाब की तुलना में हरियाणा में कम है. दोनों प्रदेश में आप की सरकार है. हरियाणा की सीमा पंजाब से लगती है. दोनों प्रदेशों की सटी सीमा पर आप का प्रभाव ज्यादा नजर आ सकता है. पंजाब के सीएम भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश से लगी सीमा पर जो विधानसभा क्षेत्र आते हैं उनपर पार्टी खास फोकस करेगी. 2. यदि 2024 के लोकसभा परिणाम का विश्लेषण किया जाए तो एक खास बात निकलकर सामने आती है. इसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि यदि हरियाणा में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ती है तो इसका फायदा बीजेपी को हो सकता है. बूथ-स्तरीय डेटा से पता चलता है कि बीजेपी ने 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 44 में बढ़त प्राप्त की थी जबकि कांग्रेस ने 42 में और आप ने 4 में बढ़त बनाई थी. हरियाणा में कब है वोटिंग हरियाणा के विधानसभा चुनाव की तारीख बदल चुकी है. अब यहां 1 की बजाए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी. यहां एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Haryana Politics : हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस मंथन में जुटी है. इस बीच पार्टी नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है, हालांकि इसको लेकर उन्होंने पार्टी नेताओं से राय मांगी है. इस बीच आप के के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मैं राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूं. बीजेपी को चुनाव में हराना हमारी प्राथमिकता है. लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहमति से फैसला किया जाएगा.

1. आप का प्रभाव दिल्ली और पंजाब की तुलना में हरियाणा में कम है. दोनों प्रदेश में आप की सरकार है. हरियाणा की सीमा पंजाब से लगती है. दोनों प्रदेशों की सटी सीमा पर आप का प्रभाव ज्यादा नजर आ सकता है. पंजाब के सीएम भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश से लगी सीमा पर जो विधानसभा क्षेत्र आते हैं उनपर पार्टी खास फोकस करेगी.

2. यदि 2024 के लोकसभा परिणाम का विश्लेषण किया जाए तो एक खास बात निकलकर सामने आती है. इसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि यदि हरियाणा में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ती है तो इसका फायदा बीजेपी को हो सकता है. बूथ-स्तरीय डेटा से पता चलता है कि बीजेपी ने 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 44 में बढ़त प्राप्त की थी जबकि कांग्रेस ने 42 में और आप ने 4 में बढ़त बनाई थी.

हरियाणा में कब है वोटिंग हरियाणा के विधानसभा चुनाव की तारीख बदल चुकी है. अब यहां 1 की बजाए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी. यहां एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.