कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों की खैर नहीं
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने यह भी कहा कि नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, फरीदाबाद में तीन, रेवाड़ी में तीन और पलवल में 18 प्राथमिकी समेत कुल 93 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. प्रसाद ने कहा, हमें स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखना होगा. सोशल मीडिया पर भड़काऊ या गलत जानकारी नहीं फैलाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि झड़प के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रसाद ने कहा, जो कोई भी कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. हम जांच कर रहे हैं और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो और किसी भी समूह का हो. अगर किसी ने कुछ ऐसा किया है जो देश और समाज के हित के लिए हानिकारक है तो हम उन्हें नहीं बख्शेंगे लेकिन यह सब सावधानी से करने की जरूरत है. सबूत एकत्रित करने की जरूरत है, फोरेंसिक सबूत एकत्रित करने की जरूरत है.
Comments