हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा को लेकर झड़पें होने के एक हफ्ते बाद सोमवार को प्रायोगिक आधार पर बैंक और एटीएम फिर से खोले जाएंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि नूंह, तावड़ू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिंगावन और नगर निगम इलाकों में सोमवार को कुछ समय के लिए वित्तीय संस्थान खोले जाएंगे. जिलाधिकारी धीरेंद्र खड़गटा की ओर से रविवार को जारी आदेश के मुताबिक, प्रायोगिक आधार पर सात अगस्त को बैंक और एटीएम खोलने का फैसला किया गया है. बैंकों में वित्तीय लेनदेन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि एटीएम पूर्वाह्न 3 बजे तक खुले रहेंगे.
Comments