haryana-election-2024:-बीजेपी-और-कांग्रेस-की-तरह-झूठे-वादे-नहीं-करते,-'आप'-ने-कहा-जनता-को-केवल-'केजरीवाल-की-गारंटी'-पर-भरोसा
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज हो चली है. यहां ‘इंडिया गठबंधन’ का जोर नहीं दिखाई देगा, ऐसा इसलिए क्यों आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस अलग-अगल उम्मीदवार उतारने की बात कर चुकी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता हरियाणा के लिए “केजरीवाल की गारंटी” की शुरुआत करने जा रहीं हैं. इस बाबत ‘आप’ की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता की ओर से जानकारी दी गई है. हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं: सुशील गुप्ता सुशील गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुनीता केजरीवाल 20 जुलाई को पंचकूला में एक बैठक के दौरान “केजरीवाल की गारंटी” की शुरुआत करेंगी. हम बीजेपी और कांग्रेस की तरह वादे नहीं करते हैं. हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं. ये अरविंद केजरीवाल की गारंटी होगी, न कि नरेंद्र मोदी की खोखली गारंटी… Read Also : Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा? गुटबाजी तेज जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या इन गारंटियों में यह भी शामिल होगा कि हरियाणा को एसवाईएल (सतलुज यमुना संपर्क नहर) का पानी मिलेगा, तो गुप्ता ने चुटकी लेते हुए कहा, हरियाणा को पानी मिलना चाहिए. हर प्रदेश को पानी मिलना ही चाहिए. पानी का वितरण करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. ये प्रधानमंत्री का काम है. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’ आम आदमी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने दावा किया कि लोग बदलाव चाहते हैं और बड़ी उम्मीद से उसकी ओर देख रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी विधानसभा क्षेत्रवार 45 बैठकें आयोजित करेगी. यह सरकार किसान विरोधी : सुशील गुप्ता सुशील गुप्ता ने प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला किया और कहा- यह सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए लाठी, आंसू गैस आदि सभी हथकंडे अपनाए. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. हरियाणा में जंगल राज कायम है. हत्या, फिरौती यहां जैसे आम बात हो गई है. सरकार अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज हो चली है. यहां ‘इंडिया गठबंधन’ का जोर नहीं दिखाई देगा, ऐसा इसलिए क्यों आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस अलग-अगल उम्मीदवार उतारने की बात कर चुकी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता हरियाणा के लिए “केजरीवाल की गारंटी” की शुरुआत करने जा रहीं हैं. इस बाबत ‘आप’ की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता की ओर से जानकारी दी गई है.

हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं: सुशील गुप्ता सुशील गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुनीता केजरीवाल 20 जुलाई को पंचकूला में एक बैठक के दौरान “केजरीवाल की गारंटी” की शुरुआत करेंगी. हम बीजेपी और कांग्रेस की तरह वादे नहीं करते हैं. हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं. ये अरविंद केजरीवाल की गारंटी होगी, न कि नरेंद्र मोदी की खोखली गारंटी…

Read Also : Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा? गुटबाजी तेज

जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या इन गारंटियों में यह भी शामिल होगा कि हरियाणा को एसवाईएल (सतलुज यमुना संपर्क नहर) का पानी मिलेगा, तो गुप्ता ने चुटकी लेते हुए कहा, हरियाणा को पानी मिलना चाहिए. हर प्रदेश को पानी मिलना ही चाहिए. पानी का वितरण करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. ये प्रधानमंत्री का काम है.

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’ आम आदमी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने दावा किया कि लोग बदलाव चाहते हैं और बड़ी उम्मीद से उसकी ओर देख रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी विधानसभा क्षेत्रवार 45 बैठकें आयोजित करेगी.

यह सरकार किसान विरोधी : सुशील गुप्ता सुशील गुप्ता ने प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला किया और कहा- यह सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए लाठी, आंसू गैस आदि सभी हथकंडे अपनाए. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. हरियाणा में जंगल राज कायम है. हत्या, फिरौती यहां जैसे आम बात हो गई है. सरकार अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है.