Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में पार्टी ने 21 नामों का ऐलान किया है.
| September 11, 2024 4: 33 PM
September 11, 2024 4: 33 PM
Haryana Assembly Election 2024 Haryana Election 2024: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी चौथी लिस्ट जारी की है. इस सूची में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी अबतक चार लिस्ट जारी कर 61 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. आप ने जुलाना से कविता दलाल को मैदान में उतारा है. इस सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगट को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने लाडवा सीट से जोगा सिंह को टिकट दिया है. इस सीट में प्रदेश के सीएम और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से मेवा सिंह को टिकट दिया है. आप ने गुरुग्राम से निशांत आनंद को मैदान में उतारा है.
सीट आप उम्मीदवार
जुलाना कविता दलाल
सफीदोन निशा देशवा
तोहाना सुखविंदर सिंह गिल
कालांवाली जसदेव निक्का
लाडवा जोगा सिंह
कैथल सतबीर गोयत
करनाल सुनील बिंदल
पानीपत ग्रामीण सुखबीर मलिक
नारौंद राजीव पाली
हंसी राजेंद्र सोरखी
हिसार संजय सतरोदिया
गुड़गांव निशांत आनंद
अंबाला कैंट राज कौर गिल
यमुना नगर ललित त्यागी
गानौर सरोज बाला राठी
सोनीपत देवेंद्र गौतम
गोहाना शिव कुमार रंगीला
बरोदा संदीप मलिक
सिरसा साम मेहता
उकलाना नरेंद्र उकलाना
Comments