मुख्य बातें
हरियाणा के मेवात में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो यह विवाद राजस्थान के एक हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. वहीं, कुछ अन्य सूत्रों का अलग-अलग दावा है. इस घटना में कई गाड़ियों को जला दिया गया है और इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस घटना से संबंधित ताजा अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
Mon, Jul 31, 2023, 6: 24 PM IST
हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश कर कारों में आग लगा दी. इस दौरान एक होम गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई और लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही, निकटवर्ती गुरुग्राम जिले के सोहना में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क पर घंटों तक आवागमन को बाधित रखा.
Tue, Aug 1, 2023, 8: 08 AM IST
गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद
हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की वजह से गुरुग्राम और फरीदाबाद में मंगलवार एक अगस्त को स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
#WATCH | Aftermath of clash that broke out between two groups in Haryana’s Nuh on July 31.
Police force has been deployed in the area and mobile internet services have been temporarily suspended. pic.twitter.com/jwOTF6fnXg
— ANI (@ANI) August 1, 2023
Tue, Aug 1, 2023, 8: 06 AM IST
रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियों की डिमांड हरियाणा सरकार ने की
हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्र से मदद मांगी है और एक हफ्ते के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियों की डिमांड की हैं. इन्हें जिले के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा जहां हिंसा और बढ़ने के आसार हैं.
Tue, Aug 1, 2023, 7: 31 AM IST
हिंसा के बाद धारा 144 लागू
हरियाणा के मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी ये वो चार जिले हैं जहां हिंसा के बाद धारा 144 लागू है. इस हिंसा में दो होम गार्डस की मौत की खबर है जबकि 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
Tue, Aug 1, 2023, 7: 24 AM IST
हरियाणा के सोहना का वीडियो
हरियाणा के सोहना से सुबह की तस्वीरें और वीडियो सामने आयी है. यहां कल नूंह में दो समूहों के बीच झड़प के बाद हिंसा की सूचना मिली थी.
Mon, Jul 31, 2023, 10: 11 PM IST
पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शांति बनाए रखने का किया अनुरोध
कुछ दावों के मुताबिक, बल्लभगढ़ में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक आपत्तिजनक वीडियो झड़प की वजह बना. गृह मंत्री विज ने कहा कि वह वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं. विज ने कहा, ”हमारी पहली प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.” विज ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने का अनुरोध किया. नूंह के विधायक आफताब अहमद और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने भी इसी तरह की अपील की.
Mon, Jul 31, 2023, 10: 10 PM IST
जलाए गए वाहन जुलूस का हिस्सा रहे लोगों और पुलिस के
पुलिस ने कहा कि जलाए गए वाहन जुलूस का हिस्सा रहे लोगों और पुलिस के थे. एक वीडियो क्लिप में कम से कम चार कारों को जलते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य कथित वीडियो में पुलिस की दो क्षतिग्रस्त कारें दिखाई दे रही हैं. क्लिप में गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है. पुलिस के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद की ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोका और पथराव करने लगे. एक अधिकारी ने बताया कि जुलूस में शामिल कम से कम चार कारों में आग भी लगा दी गई. कुछ पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
Mon, Jul 31, 2023, 10: 09 PM IST
‘हवाई मार्ग से केंद्रीय बलों की तीन कंपनियां भेजी जा रही’
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में हवाई मार्ग से केंद्रीय बलों की तीन कंपनियां भेजी जा रही हैं. नूंह और गुरुग्राम जिलों में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने “हरियाणा एक हरियाणवी एक” का नारा देते हुए नूंह में शांति की अपील की. एक अधिकारी ने बताया कि नूंह हिंसा में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनमें से आठ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. होडल के पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह के सिर में और एक इंस्पेक्टर के पेट में गोली लगी. नीरज नाम के होम गार्ड की अस्पताल में मौत हो गई.
Mon, Jul 31, 2023, 10: 01 PM IST
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर किया अपील
नूंह घटना पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, “आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
“Today’s incident is unfortunate, I appeal to all the people to maintain peace in the state. The guilty will not be spared at any cost, strictest action will be taken against them,” tweets Haryana CM Manohar Lal Khattar on Nuh incident.
(File Pic) pic.twitter.com/ogirCiGbwf
— ANI (@ANI) July 31, 2023
Mon, Jul 31, 2023, 8: 19 PM IST
कांग्रेस सांसद ने नूंह झड़प को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
नूंह झड़प पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि मेवात की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं हाथ जोड़कर लोगों से अपील कर रहा हूं…कृपया भाईचारा, सद्भाव और शांति बनाए रखें…
Mon, Jul 31, 2023, 7: 12 PM IST
नूंह के बाद सोहना में भी बवाल, 2 गुटों के बीच पथराव
हरियाणा के नूंह में हुए हिंसक झड़प के बाद अब इस बवाल की आंच सोहना पहुंच चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां भी दो गुटों के बीच पथराव हुआ है. साथ ही खबरों में गोलीबारी की भी सूचना है. खबरों की मानें तो इस गोलीबारी में एक होमगार्ड की मौत की खबर है.
Mon, Jul 31, 2023, 6: 46 PM IST
हिंसक झड़प के बाद नूंह उपायुक्त ने बुलाई दोनों पक्षों की बैठक
हरियाणा राज्य में हिंसक झड़प के बाद नूंह उपायुक्त ने सोमवार रात 8: 30 बजे दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी.
Haryana | Nuh Deputy Commissioner called a meeting of both parties today at 8: 30 pm.
Earlier today a clash broke out between two groups in the area. Police force has been deployed in the area.
— ANI (@ANI) July 31, 2023
Mon, Jul 31, 2023, 6: 35 PM IST
यात्रा पर कुछ लोगों ने किया था पथराव
पुलिस के अनुसार, बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा कोभाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के मार्गदर्शन में गुरुग्राम के सिविल लाइन्स से शुरू किया गया था और यह यात्रा आगे बढ़ रही थी तभी नूंह में खेड़ला मोड़ के पास यह घटना घटी है. यहां कुछ युवकों के द्वारा इस यात्रा को रोका गया और पथराव किया गया. जवाबी कार्रवाई में जुलूस में शामिल कुछ सदस्यों ने भी युवकों पर पथराव किया.
Mon, Jul 31, 2023, 6: 35 PM IST
इलाके में इंटरनेट सेवाएं बैन
पुलिस को उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले का सहारा लेना पड़ा और जब दोनों पक्ष पथराव करने लगे तो आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा. नतीजतन, एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित कर दी गईं. बात में स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है.
Mon, Jul 31, 2023, 6: 24 PM IST
घटना में कई घायल, पुलिस तैनात
हरियाणा के मेवात नूह में हुए इस हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने लोग घायल हुए है. मौके पर पुलिस तैनात है और शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश में जुटी हुई है.
Mon, Jul 31, 2023, 6: 24 PM IST
गाड़ियों को किया आग के हवाले
इस झड़प के दौरान पत्थरबाजी के साथ-साथ उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के उद्देश्य से तोड़-फोड़ की.
Haryanaharyana newsPublished Date
Tue, Aug 1, 2023, 8: 12 AM IST
Comments