रील बनाते युवक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय कैंपस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ‘थार’ जीप में सवार युवक सड़क पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। काले रंग की थार के बोनट पर एक युवक बैठा है। दूसरा ड्राइविंग सीट पर है, लेकिन कुछ ही देर बाद ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक चलती गाड़ी से कूद जाता है। अब जीप सड़क पर बिना ड्राइवर के दौड़ती जा रही है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल भी हुआ है। वीडियो के संबंध में कोई भी शिकायत पुलिस के सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर जानकारी जुटा रहे हैं।
ग्वालियर में रील बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ का एक और मामला सामने आया है। इस बार बाइक पर स्टंट नहीं किया गया है, बल्कि “थार’ जीप पर स्टंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर दो युवक रील्स बनाने के लिए थार जीप के साथ स्टंट कर रहे हैं। एक युवक जीप के बोनट पर बैठा है, जो ब्लू जींस व व्हाइट टी-शर्ट पहने हुए है। जबकि दूसरा भी इसी तरह के ड्रेस अप में है और वह चलती जीप से नीचे उतर जाता है।
बता दें कि काफी देर तक बिना ड्राइवर के जीप सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है और युवक रील्स बना रहे हैं। 19 सेकेंड के वीडियो के संबंध में अभी तक पुलिस के पास शिकायत नहीं आई है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेने की बात कह रही है। साथ ही पुलिस स्टंट करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है। वायरल वीडियो जीवाजी विश्वविद्यालय कैंपस का बताया जा रहा है।
Comments