आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ग्वालियर में पड़ाव थाना पुलिस ने पैदल जा रही महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए लुटेरों से लूटी गई सोने की चेन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
दरअसल, प्रेमनगर निवासी महिला इमरती शर्मा ने थाना पड़ाव पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अगस्त की सुबह बजे वह घर से अकेली पैदल घूमने गोपाल मंदिर फूलवाग जा रही थी। जैसे ही वह मोती मस्जिद के पास पहुंची तो पीछे से एक लड़के ने उनके गले की सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली और डीडी माल की तरफ भाग गया। दिनदहाड़े महिला के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। जांच में पुलिस ने एक आरोपी कुणाल बाल्मिकी को चिन्हित कर उसे चुन्नी का पुरा थाना पड़ाव क्षेत्र से धर दबोचा।
पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चेन लूट की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई चेन का एक टुकड़ा बरामद किया गया। पकड़े गये आरोपी से चेन के दूसरे टुकड़े के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे रिश्ते के मौसा के पास लूटी गई चेन का दूसरा टुकड़ा है, जो कि उसके साथ घटना में शामिल था।
पुलिस ने दूसरे आरोपी को दबोच कर लूटी गई चेन का दूसरा टुकड़ा बरामद किया है। आरोपी मुकेश कुशवाह थाना चीनोर का रहने वाला है, पूछताछ में पता चला है कि उक्त घटना में दो अन्य लोग भी शामिल थे। उक्त फरार आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
Comments