gwalior-news:-ग्वालियर-में-देर-रात-ऑयल-फैक्टरी-में-लगी-आग,-दमकल-कर्मियों-ने-कड़ी-मशक्कत-के-बाद-पाया-काबू
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us झांसी रोड थाना क्षेत्र के बाराघाटा इंडस्ट्रियल एरिया में विक्की फैक्ट्री इलाके में बीती रात एक बजे केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना से हड़कंप मंच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है। बताया जा रहा है कि जेतल कैमिकल फैक्ट्री में आगजनी की यह घटना हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर डिपार्टमेंट तुरंत मौके पर पहुंचा और आग को काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया गया। जिसमें तकरीबन आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रातभर आग को काबू पाने में लगी रहीं, विकराल आग पर कंट्रोल करने में कई घण्टे लगे तब जाकर सुबह 5: 00 बजे आग पर काबू पाया जा सका।  फायर अधिकारी अतिबल सिंह यादव का कहना है कि सूचना मिलते ही आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर तत्काल भेज दिया गया था और अब आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग की इस  घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। संभवत बीड़ी सिगरेट पीने के बाद माचिस की तीली छोड़ने के कारण आगजनी की यह घटना हुई है।   #WATCH | Madhya Pradesh: A massive fire broke out at an oil factory in Bhatapara industrial area of Gwalior. Fire tenders reached the spot and doused the fire. (Source: Fire Department, Gwalior) pic.twitter.com/3b0WPKdYfw — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 6, 2023

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

झांसी रोड थाना क्षेत्र के बाराघाटा इंडस्ट्रियल एरिया में विक्की फैक्ट्री इलाके में बीती रात एक बजे केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना से हड़कंप मंच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि जेतल कैमिकल फैक्ट्री में आगजनी की यह घटना हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर डिपार्टमेंट तुरंत मौके पर पहुंचा और आग को काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया गया। जिसमें तकरीबन आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रातभर आग को काबू पाने में लगी रहीं, विकराल आग पर कंट्रोल करने में कई घण्टे लगे तब जाकर सुबह 5: 00 बजे आग पर काबू पाया जा सका। 

फायर अधिकारी अतिबल सिंह यादव का कहना है कि सूचना मिलते ही आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर तत्काल भेज दिया गया था और अब आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग की इस  घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। संभवत बीड़ी सिगरेट पीने के बाद माचिस की तीली छोड़ने के कारण आगजनी की यह घटना हुई है।
 

#WATCH | Madhya Pradesh: A massive fire broke out at an oil factory in Bhatapara industrial area of Gwalior. Fire tenders reached the spot and doused the fire.

(Source: Fire Department, Gwalior) pic.twitter.com/3b0WPKdYfw — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 6, 2023

Posted in MP