ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के खेत में दिखा तेंदुआ। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ग्रामीण इलाके में सुबह एक किसान के खेत में तेंदुआ टहलता हुआ नजर आया। इसके बाद से वहां दहशत का माहौल बन गया। तेंदुआ दिखने की सूचना फैलते ही वहां रहने वाले लोग घर से अकेले निकलने में डर रहे हैं। खेत में घूम रहे तेंदुए का यह पूरा वीडियो वहां मौजूद एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रीतम सिंह पहलवान के खेत में बने घर के पास की है।सुबह करीब 8: 00 से 9: 00 बजे के करीब तेंदुआ खेत में बने घर के पास ऐसे घूम रहा था मानो वह जंगल में घूम रहा हो। लगभग 29 सेकंड तक तेंदुआ घर के पास खड़ा रहा और उसके बाद वह वहां से चला गया। तब से लेकर अब तक तेंदुए का कोई सुराग नहीं लगा है।
तेंदुआ घूमने की सूचना पर वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर तेंदुआ की सर्चिंग की, लेकिन वन विभाग हमले को तेंदुए की मौजूदगी का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है। वन अमला खेत के आसपास के इलाके में तेंदुए को तलाश करने के लिए सर्चिंग कर रहे हैं।
ग्वालियर वन मंडलाधिकारी अंकित पांडेय का कहना है कि एक वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो में स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह तेंदुआ है या जंगल कैट है। एक ट्रायंजन मूवमेंट थी उस जगह पर कोई आबादी क्षेत्र नहीं है, हमने अपने वन अमले को भेजकर सर्चिंग भी कराई थी। हमने इतिहात के तौर पर सर्चिंग कराई थी, लेकिन वहां पर वह वन प्राणी नहीं मिला है। अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह से किसी भी प्राणी का मूवमेंट दिखे तो वह तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दे और शतक रहे।
Comments