छात्रा को इलाज के लिए ले जाते हुए – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ग्वालियर में BHMS नर्सिंग की एक छात्रा ने मकान के छत से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बलवंत नगर की है। घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि छात्रा उत्तराखंड की रहने वाली है और ग्वालियर में रहकर नर्सिंग की तैयारी कर रही है। छात्रा का आरोप है कि उसका मुंह बोला भाई मोबाइल छुड़ाकर ले गया था और उसे वापस नहीं दे रहा था, जिससे उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, उत्तराखंड की रहने वाली भावना राजपूत ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बलवंत नगर में किराए का कमरा लेकर BHMS नर्सिंग की तैयारी कर रही है। मंगलवार शाम जब उसके पड़ोस में रहने वाले रामू उर्फ पंकज त्यागी ने मोबाइल छीना लिया था, जिसे वापस लेने के लिए उसके पीछे भागी थी। लेकिन उसे वापस नहीं दिया, जिसके बाद वह नाराज हो गई और छत पर पहुंच कर छलांग लगा दी। उसके छलांग लगाने के बाद आसपास के लोगों ने उसकी आवाज सुनी तो बाहर आकर देखा तो युवती लहूलुहान हालत में घायल पड़ी थी, जिसे देख तत्काल लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
इसी सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को जिला अस्पताल मुरार में भर्ती कराया। जहां पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने आत्महत्या करने के कारणो के बारे में बताकर मुंह बोले भाई के खिलाफ शिकायत की है। वहीं, पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Comments