ग्वालियर में महिला को गर्म चिमटों से दागा गया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
ग्वालियर में एक विवाहिता के साथ रूह काप देने वाली हैवानियत सामने आई है। विवाहित महिला को जबरन घर में बंद कर उसके साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की गई बल्कि उसे चिमटों से भी दागा गया। घायल महिला अपने भाई के साथ आज एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में संबंधित थाना पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली रेनू यादव का पांच वर्ष पूर्व अरविंद यादव से विवाह हुआ था। इसके बाद लगातार ससुरालयों द्वारा दहेज की डिमांड की जा रही थी कि बीते रोज महिला के भाई को सूचना मिली कि उसकी बहन के साथ मारपीट हुई है और जब भाई ससुराल पहुंचा तो महिला घायल अवस्था में मिली। उसके शरीर पर चिमटों से दागे जाने के निशान भी मिले।
पूछताछ करने पर पता लगा कि मायके से रुपए लाने का दवाब बनाते हुए ससुरालयों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। जब महिला ने घर से निकलने का प्रयास किया तो ससुर ने दरवाजे बंद कर कैद कर लिया और सास द्वारा गर्म चिमटों से उसे दागा गया। पीड़ित महिला अपने भाई के साथ जैसे तैसे ससुराल से निकलकर बहोड़ापुर थाने पहुंची, लेकिन वहां सुनवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता ने अपने भाई के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। एसपी ऑफिस में मौजूद महिला पुलिस अधिकारी किरण अहिरवार का कहना है कि महिला की शिकायत पर ससुरालयों के खिलाफ मारपीट और दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments