पत्रकारों से वार्ता करते कैलाश विजयवर्गीय। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। विदेश में सरकार और नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी की बयानबाजी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा डेमोक्रेसी है। राहुल गांधी इसलिए ऐसा बोल रहे हैं, देश का दुर्भाग्य है कि इस देश में विपक्ष अपरिपक्व है, लोग विदेश में जाते हैं, तो अपने देश की तारीफ करते हैं, अपने नेताओं की तारीफ करते हैं, विदेश में जाकर अपने देश की बुराई करना ये नई परंपरा राहुल गांधी ने हमें दी है। इसका परिणाम राहुल गांधी को भुगतना होगा।
वो रोज ट्वीट करें हमें फर्क नहीं पड़ता
मध्यप्रदेश में 2023 इलेक्शन कांग्रेस के बीजेपी के 65 सीटों पर सिमट जाने के दावों पर कहा कांग्रेस रोज एक ट्वीट करें हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। कांग्रेस के मुगालते साफ करेंगे।
रेल हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
वहीं, उड़ीसा रेल हादसे पर कहा कि कुछ विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हृदय विदारक घटना देश के प्रधानमंत्री स्वयं वहां जाकर परिस्थितियों को देखा। रेल मंत्री ने 50 से 60 घंटे बैठकर कर व्यवस्था को निपटा रहे हैं। मैं समझता हूं उनकी प्रशंसा करनी चाहिए। बहुत सारे विषय है राजनीति करने के लिए, ऐसे विषय जहां लोगों की जान गई हो। उनके प्रति संवेदना होनी चाहिए। उन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज ग्वालियर आए हुए हैं। सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय एक निजी होटल में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां से वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाएंगे।
Comments