पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ग्वालियर शहर की महाराजपुरा पुलिस ने गुरुवार को छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोपी का जुलूस निकाला। पुलिस आरोपी को दीनदयाल नगर के घटनास्थल पर ले गई थी, जहां उसने कोचिंग की छात्रा के साथ छेड़खानी की थी और उसका मोबाइल लूट लिया था। बाद में उसने लड़की के मोबाइल को झाड़ियों में फेंक दिया था।
पुलिस इसी मोबाइल की तलाश के लिए उसे इधर से उधर घुमती रही, लेकिन मोबाइल बरामद नहीं हो सका। पता चला है कि आरोपी दिनेश गुर्जर पर भिंड के गोहद थाने में भी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है। इसमें वो डेढ़ साल से फरार चल रहा था। भिंड से दिनेश के ऊपर कुछ इनाम भी घोषित है। इसके अलावा शहर के गोला का मंदिर थाने में भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज बताया गया है। पुलिस आरोपी की केस हिस्ट्री निकाल रही है।
दिनेश गुर्जर पर आरोप है कि उसने एक छात्रा को प्रपोज किया था। जब उसके प्रपोजल को लड़की ने ठुकरा दिया तो लड़की के साथ उसने बदतमीजी कर दी थी। उसकी सहेलियों के सामने उसके साथ मारपीट की थी। उसके हाथ पर दांतों से काट लिया था। इससे पहले आरोपी युवक पीड़ित छात्रा की बड़ी बहन के साथ गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में भी इस तरह की बदतमीजी की हरकत कर चुका था।
पुलिस के मुताबिक, दिनेश गुर्जर के ऊपर हत्या के प्रयास का भी आरोप है। साथ ही कई और मामले पंजीबद्ध हैं। लड़की के साथ आठ दिन पहले की ताजा घटना है। जब कोचिंग की छात्रा अपनी सहेलियों के साथ एक पार्क में बैठी हुई थी, तब उसे आरोपी युवक ने दोस्ती के लिए प्रपोज किया था। ठुकराने पर छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने उसको बुधवार को गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को उसे लड़की का मोबाइल बरामद करने के लिए मौके पर लेकर पहुंची थी।
वहीं, इस पूरे मामले में महाराजपुरा के सीएसपी रवि भदौरिया ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसे कस्टडी में लेकर लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर रही थी, लेकिन अभी नहीं मिला है। आरोपी के बताए हुए जगह पर तलाश किया जा रहा है। इसी दौरान उससे घटना के बारे में पूछताछ की गई। यह घटना चार या पांच दिन पहले की है।
Comments