gwalior:-देश-के-प्रतिष्ठित-सिंधिया-स्कूल-में-नाबालिग-से-कुकर्म,-9वीं-के-छात्र-ने-7वीं-के-बच्चे-को-बनाया-शिकार
crime demo - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us देशभर में अपनी विशेष पहचान रखने वाला ग्वालियर किला (फोर्ट) स्थित द सिंधिया स्कूल में नाबालिग जूनियर छात्र के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। यहां स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर थाना बहोड़ापुर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सिंधिया राज परिवार के प्रतिष्ठित द सिंधिया बॉयस  स्कूल में कक्षा 9वीं के छात्र ने कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना 13 जुलाई की है। इस मामले में तत्काल स्कूल मैनेजमेंट ने दोनों छात्रों के पेरेंट्स को बुलाया, जिसके बाद आज रविवार को स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह ने थाना बहोड़ापुर में लिखित शिकायत की। चूंकि मामला काफी हाई प्रोफाइल है, इसलिए तुरंत ही घटना को आला अफसरों के संज्ञान में लाया गया और FIR दर्ज करने में कोई देरी नहीं की गई।  बहरहाल पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने दोनों ही बच्चों को अलग-अलग कमरे में अपनी कड़ी निगरानी में रखा है। स्कूल परिसर में घटी इस घटना ने स्कूल के सिस्टम मैनेजमेंट पर सवालिया निशान लगा दिया है। बता दें कि द सिंधिया स्कूल आज से सात साल पहले भी सुर्खियों में आया था। उस वक्त मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ था, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उससे सिंधिया स्कूल के नाम पर धब्बा लगा है। फिलहाल इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट का कोई भी व्यक्ति कुछ भी कहने से बच रहा है। एएसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा का कहना है कि शहर के एक बड़े स्कूल में जूनियर छात्र के साथ सीनियर ने गलत हरकत की है। पीड़ित और आरोपी दोनों नाबालिग हैं। पुलिस ने बहोड़ापुर थाना में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस पड़ताल कर रही है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

crime demo – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

देशभर में अपनी विशेष पहचान रखने वाला ग्वालियर किला (फोर्ट) स्थित द सिंधिया स्कूल में नाबालिग जूनियर छात्र के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। यहां स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर थाना बहोड़ापुर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सिंधिया राज परिवार के प्रतिष्ठित द सिंधिया बॉयस  स्कूल में कक्षा 9वीं के छात्र ने कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना 13 जुलाई की है। इस मामले में तत्काल स्कूल मैनेजमेंट ने दोनों छात्रों के पेरेंट्स को बुलाया, जिसके बाद आज रविवार को स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह ने थाना बहोड़ापुर में लिखित शिकायत की। चूंकि मामला काफी हाई प्रोफाइल है, इसलिए तुरंत ही घटना को आला अफसरों के संज्ञान में लाया गया और FIR दर्ज करने में कोई देरी नहीं की गई।  बहरहाल पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने दोनों ही बच्चों को अलग-अलग कमरे में अपनी कड़ी निगरानी में रखा है। स्कूल परिसर में घटी इस घटना ने स्कूल के सिस्टम मैनेजमेंट पर सवालिया निशान लगा दिया है।

बता दें कि द सिंधिया स्कूल आज से सात साल पहले भी सुर्खियों में आया था। उस वक्त मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ था, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उससे सिंधिया स्कूल के नाम पर धब्बा लगा है। फिलहाल इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट का कोई भी व्यक्ति कुछ भी कहने से बच रहा है। एएसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा का कहना है कि शहर के एक बड़े स्कूल में जूनियर छात्र के साथ सीनियर ने गलत हरकत की है। पीड़ित और आरोपी दोनों नाबालिग हैं। पुलिस ने बहोड़ापुर थाना में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस पड़ताल कर रही है।

Posted in MP