अंतरराज्यीय चोर गिरोह पकड़ा गया है। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
ग्वालियर थाना मुरार पुलिस ने टमटम यानी ई-रिक्शा में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। सवारी का सामान चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है। पकड़े गए गैंग के सदस्यों से एक 315 बोर का कट्टा जिंदा राउंड तथा 4 सर्जिकल ब्लैड जब्त हुए हैं। पकड़े गए गैंग द्वारा बनारस, बिजनौर तथा पटना में भी इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया गया है।
Trending Videos
मुरार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन-चार लड़के मुरार टैम्पो स्टैंड सब्जी मंडी के पास ऑटो से उतरने वाली सवारियों की जेब काटने की बात कर रहे हैं और वे जेबकतरे जैसे लग रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने रामलीला मैदान के मंच के पास कुछ लड़के पकड़े। लड़कों के नाम व पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम मोहम्मद ऐजाज,अहमद हसन पुत्र घसीटा हसन, नफीस अहमद पुत्र अख्तर अली, सबूद अहमद उत्तर प्रदेश का होना बताया। संदेह के आधार पर उक्त चारों संदेहियों की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से सर्जिकल ब्लैड व पिट्ठू बैग से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला।
आरोपियों से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त अंतरराज्यीय गैंग ऑटो तथा टमटम में बैठी सवारी का ध्यान बंटाकर चोरी करते हैं। इनके द्वारा बनारस, बिजनौर तथा पटना में भी इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया गया है। गैंग के सदस्यों से शहर में टमटम में हुई चोरी की वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
Comments