gurugram-heavy-rainfall:-गुरुग्राम-में-बारिश-के-बाद-हुआ-जलभराव,-पानी-में-डूबती-गाड़ी-का-वीडियो-हुआ-वायरल
Gurugram Heavy rainfall: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद यहां के तमाम हिस्सों में पानी भर गया था. इसपर एक इंस्टाग्राम यूजर गजोधर सिंह ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें गुरुग्राम के पॉश सेक्टर 57 में उनके घर के बाहर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा. वीडियो में देखा जलभराव के बीच फसी हुई मंहगी कार दिखाई दे रही है. गजोधर सिंह का ये भी कहना है की वो अपनी कारों को पानी से निकालने के लिए क्रेन लेने गए थे. लेकिन क्रेन भी गहरे पानी में नहीं आई. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘यह मुंबई या बेंगलुरु नहीं है, भारत के मेट्रो शहर गुरुग्राम में आपका स्वागत है.’ इसके साथ गजोधर सिंह ने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि इस मामले को स्थानीय अधिकारियों को टैग करें और उनकी दुर्दशा को उनके ध्यान में लाने का आग्रह करें. Also Read: NITI Aayog Meeting : ममता बनर्जी ने कहा , मुझे बोलने नहीं दिया गया, माइक बंद कर किया गया बंगाल का अपमान शहर के नाली, नाले चोक होने से हुआ जलभराव गुरुग्राम शहर में भारी बारिश के बीच नाली और नाले चोक हो जाने से जलभराव की स्तिथि बन गई. शहर के लोग अब नगर निगम पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम के नालों की सफाई नहीं करने से बरसाती नालों में जलभराव हुआ है. शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा कि मानसून सीजन से पहले नालों की सफाई नहीं की जाती है. बार वर्षा के मौसम में जलभराव होता है. Also Read: इन दो National Highway पर शुरू होगी GPS आधारित टोल कलेक्शन, नितिन गडकरी का बयान

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gurugram Heavy rainfall: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद यहां के तमाम हिस्सों में पानी भर गया था. इसपर एक इंस्टाग्राम यूजर गजोधर सिंह ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें गुरुग्राम के पॉश सेक्टर 57 में उनके घर के बाहर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा. वीडियो में देखा जलभराव के बीच फसी हुई मंहगी कार दिखाई दे रही है. गजोधर सिंह का ये भी कहना है की वो अपनी कारों को पानी से निकालने के लिए क्रेन लेने गए थे. लेकिन क्रेन भी गहरे पानी में नहीं आई. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘यह मुंबई या बेंगलुरु नहीं है, भारत के मेट्रो शहर गुरुग्राम में आपका स्वागत है.’ इसके साथ गजोधर सिंह ने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि इस मामले को स्थानीय अधिकारियों को टैग करें और उनकी दुर्दशा को उनके ध्यान में लाने का आग्रह करें.

Also Read: NITI Aayog Meeting : ममता बनर्जी ने कहा , मुझे बोलने नहीं दिया गया, माइक बंद कर किया गया बंगाल का अपमान

शहर के नाली, नाले चोक होने से हुआ जलभराव गुरुग्राम शहर में भारी बारिश के बीच नाली और नाले चोक हो जाने से जलभराव की स्तिथि बन गई. शहर के लोग अब नगर निगम पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम के नालों की सफाई नहीं करने से बरसाती नालों में जलभराव हुआ है. शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा कि मानसून सीजन से पहले नालों की सफाई नहीं की जाती है. बार वर्षा के मौसम में जलभराव होता है.

Also Read: इन दो National Highway पर शुरू होगी GPS आधारित टोल कलेक्शन, नितिन गडकरी का बयान