खेत में जमा हुए स्थानीय लोग। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
गुना के राघौगढ़ में कुल्हाड़ी मारकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। दोनों शुक्रवार शाम से लापता थे। उनके शव शनिवार आईटीआई के पीछे मक्के के खेत में मिले। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध में नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया। पुलिस जांच में पता चला कि पिता-पुत्र बकरियां चराने गए थे, जो गायब हैं। चोरी के उद्देश्य से हत्या की आशंका है, क्योंकि घटनास्थल के पास संदिग्ध गाड़ी देखी गई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र दोनों शुक्रवार से लापता थे। दोनों की गुमशुदगी का शिकायत भी थाने में दी गई थी। हत्याकांड का पता चलने के बाद परिजनों ने रहवासियों के साथ नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर एएसपी मान सिंह ठाकुर, चांचौड़ा एसडीओपी दिव्या राजावत सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और समझाइश दी। करीब आधे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
राघौगढ़ थाना प्रभारी टीआई जुबैर खान ने बताया कि दो लोगों की हत्या हुई है। पुलिस जांच कर रही है। राघौगढ़ के वार्ड 3 के रहने वाले प्रभुलाल और उनका बेटा लक्ष्मीनारायण बकरी चराने गए हुए थे। तलाश करने के बाद शुक्रवार देर रात परिजन ने दोनों की गुमशुदगी राघौगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। पिता-पुत्र 15 बकरियां लेकर उन्हें चराने गए थे। सभी बकरियां भी लापता हैं।
सूत्रों के अनुसार एक गाड़ी को देख गया है। यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इसी गाड़ी में बकरियां भरकर ले जाई गई हैं और चोरी के उद्देश्य से ही दोनों की हत्या की गई है।
Comments