मृतका के परिजन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में 10 अगस्त को हुई एक महिला की मौत के मामले में उसके पति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा से शिकायत करने आए धरनावदा निवासी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि उसकी पत्नी रेखा धाकड़ की मौत 10 अगस्त हो चुकी है। पुलिस रेखा की मौत को आत्महत्या बता रही है। जबकि वीरेंद्र का आरोप है कि चार लोगों द्वारा रेखा को प्रताड़ित किया गया था। इसलिए पुलिस को हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए। वीरेंद्र ने एसपी को दिए गए ज्ञापन में आरोपियों के नामों का खुलासा भी किया है, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है।
वीरेंद्र को संदेह है कि आरोपी रेखा को परेशान कर रहे थे। पीड़ितों के मुताबिक, एसपी ने 30 अगस्त तक आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है। जबकि वीरेंद्र धाकड़ ने धरनावदा पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर 30 अगस्त तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह अपने परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी, जिसकी जवाबदेह गुना पुलिस होगी।
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पारदी समुदाय के सात बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
गुना जिले की कैंट थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले पारदी समुदाय के सात बदमाशों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए बदमाशों में तीन नाबालिग हैं, जबकि चार बालिग बताए जा रहे हैं।
कैंट थाना पुलिस के मुताबिक, पारदी बदमाशों ने अशोकनगर रोड स्थित पगारा धागा फैक्ट्री और विवेक कॉलोनी निवासी भाजपा नेता नीरज निगम के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने पगारा फैक्ट्री से केबल चोरी कर उसे जला दिया था, जिसमें से भारी मात्रा में कॉपर वायर निकाला गया था। पुलिस ने पारदियों के कब्जे से कॉपर का वायर बरामद किया है। बदमाशों के कब्जे से पांच बाइक भी बरामद की गई है, जो अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई थी। कैंट पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ अभी जारी है। इस दौरान कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। आरोपियों से अब तक बरामद माल की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ था, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाए जा रहे थे। ऐसे में इस गैंग के आरोपियों के पकड़े जाने के बाद आमजन और पुलिस ने राहत की सांस ली है।
Comments