न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Thu, 15 Aug 2024 06: 33 PM IST
स्वतंत्रता दिवस की सालगिरह गुरुवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम हमेशा की तरह इस बार भी लाल परेड मैदान पर आयोजित हुआ, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए आयोजित मुख्य आयोजन सहित जिलेभर में बारिश बाधा अवश्य बनी। इसके बावजूद लोगों का उमंग और उत्साह देखते ही बनता था। सुबह 8 बजे से स्थानीय नागरिक लाल परेड मैदान पर पहुंचना शुरू हो गए थे। इसी बीच तेज बारिश भी शुरू हो गई। इसके बावजूद सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया। प्रभारी मंत्री ने वाहन पर सवार होकर और हाथों में छाता लेकर परेड की सलामी ली। उनके साथ जिले के मुखिया कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह और पुलिस कप्तान संजीव कुमार सिन्हा भी खुली जीप पर सवार हुए। सलामी देने वाले पुलिस अधिकारी और जवान बारिश की परवाह किए बगैर सीना तानकर चल रहे थे, जिसे देखकर लाल परेड मैदान में मौजूद आम नागरिकों में जोश भर गया।
लोगों ने जवानों का उत्साहवर्धन करने के लिए जमकर तालियां बजाईं। हालांकि इसके बाद आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बारिश के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले संभावित विपरीत असर की वजह से रद्द कर दिया गया। इस बार पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित नहीं हुआ। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव के संदेश का वाचन किया, जिसमें समृद्ध व खुशहाल प्रदेश बनाने की बात कही गई थी। भाषण दे रहे प्रभारी मंत्री ने बारिश को शुभ संकेत बताते हुए कहा कि यह किसानों व प्रदेश की समृद्धि के लिए जरूरी है, इसलिए बारिश का स्वागत करना चाहिए।
Recommended
VIDEO : पठानकोट में मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा ने तिरंगा फहराया VIDEO : केलांग में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया, लाहौली नृत्य ने बटोरीं तालियां VIDEO : होशियारपुर में डीसी ने फहराया तिरंगा VIDEO : कोलकाता की घटना के विरोध में पीजीआई के डॉक्टरों ने निकाला पैदल मार्च VIDEO : पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गैस से भरा टैंकर पलटा VIDEO : खराब मौसम के बीच रिज पर हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, उप मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा VIDEO : आगरा में आजादी का जश्न…आगरा दिल्ली हाईवे पर राष्ट्रगान, दिखा गजब का उत्साह VIDEO : आगरा में आजादी का जश्न…शान से किया गया ध्वजारोहण, देखें वीडियो VIDEO : आगरा दिल्ली हाईवे पर निकाली गई रैली, उमड़ी लोगों की भीड़ Khandwa: प्रभारी मंत्री लोधी बोले- जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं, कहा- नए अवसरों को तलाशा जाएगा Khandwa: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा लाइटिंग से जगमगाया इंदिरा सागर डैम, देखें वीडियो Khandwa: आजादी का 78वां महोत्सव, राज्य मंत्री लोधी ने ली स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में परेड की सलामी VIDEO : हाथरस में स्वतंत्रता दिवस पर रंग-बिरंगी लाइट से सजाए गए थाने VIDEO : सहारनपुर में मां तुझे प्रणाम के तहत सामूहिक राष्ट्रगान के लिए घंटाघर पर रुके शहरवासी VIDEO : करनाल में मंत्री सुभाष सुधा बोले- घबराया विपक्ष फैला रहा अफवाहें VIDEO : शामली के शिव चौक पर राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड के लिए रुके शहरवासियों के कदम VIDEO : चंडीगढ़ में प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण VIDEO : मंत्री लालजीत भुल्लर ने फिरोजपुर में फहराया तिरंगा VIDEO : काशी में धूमधाम से मनाया जा रहा 78वां स्वतंत्रता दिवस VIDEO : जींद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह VIDEO : यमुनानगर में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले- ये बलिदानियों का देश VIDEO : झज्जर में राज्यसभा सांसद ने फहराया तिरंगा झंडा VIDEO : सोनीपत में राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने किया ध्वजारोहण VIDEO : रायकोट में तहसीलदार ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी VIDEO : सीएम नायब कुरुक्षेत्र में किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली VIDEO : फरीदकोट में डीसी विनीत कुमार ने फहराया तिरंगा VIDEO : कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड के विरोध में एसएन मेडिकल कॉलेज में हड़ताल, ओपीडी की गई बंद Muzaffarnagar News: अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश की घटनाओं का किया विरोध Muzaffarnagar News: वाद-विवाद में कुशाग्र प्रथम और अवनी ने पाया दूसरा स्थान VIDEO : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आकर्षक तरीके से सजा रेल इंजन कारखाना, गुरुवार को होगा झंडारोहण
Comments