न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Tue, 03 Sep 2024 08: 21 PM IST
गुना जिले के कलेक्टर सतेंद्र सिंह का मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जिला शिक्षा अधिकारी की क्लास लेते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल, गुना कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह का पहली मर्तबा मंगलवार जनसुनवाई में रौद्र रूप देखने को तब मिला, जब उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी की भरे सदन में क्लास ले डाली। सम्भवतः पिछले काफी समय से शिक्षकों सहित शिक्षा विभाग के दोषियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश देने के बावजूद उस पर अमल न होने के कारण कलेक्टर का गुबार निकला है। क्रोधित कलेक्टर ने भरे मजमे में कहा कि पिछले छह महीने से नोटिस नोटिस कर रहे हो, ताकि दुकान चलती रहे आपकी। आप हो कौन नोटिस देने वाले और उसी वक्त कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने के फरमान जारी कर दिए।
दरअसल, कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह मंगलवार को जनसुनवाई में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। तभी एक शिक्षक की शिकायत सामने आई, कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया को बुलाकर पूछा, तो उन्होंने कहा कि नोटिस जारी कर रहे हैं। इस बात पर कलेक्टर नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि आप छह महीने से नोटिस-नोटिस कर रहे हो, ताकि आपकी दुकान चलती रहे। मैं जो देखकर आया हूं, सस्पेंड करिए उसे, हर जगह नोटिस देते रहते हो। हर दिन नोटिस। आप कौन होते हो नोटिस देने वाले। जब सस्पेंड करने का मैंने बोला तो आप क्यों नोटिस दोगे। आप को देना ही नहीं है नोटिस। सस्पेंड कौन करेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जॉइंट डायरेक्टर करेंगे या आप करेंगे। इस पर कलेक्टर ने कहा कि तो मुझे करने दीजिए सस्पेंड, आप क्यों नोटिस दे रहे हैं। निलंबित करने के लिए नोटिस देने की जरूरत क्यों है। कोई नोटिस नहीं देना है, निलंबित करिए। पढ़ना न लिखना, हर काम के नोटिस भेज रहे हो। बुलाओ उस बाबू को जो नोटिस दे रहा है। देखते हैं कितना बड़ा नोटिसबाज है। आपने पिछले छह महीने से एक आदमी को सस्पेंड नहीं किया। क्यों आप नोटिस नोटिस खेलते हो।
इस मामले पर कलेक्टर ने बताया कि विगत दिनों जब क्षेत्र के दौरे पर गए थे तो यह सामने आया था कि कुछ स्कूलों में शिक्षक आवश्यकता से ज्यादा पदस्थ हैं और काफी समय से गायब हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर ही नोटिस दे कर काफी सारी चीजों का निराकरण करने की कोशिश करते हैं, जबकि कुछ अनुपस्थिति के मामले ऐसे हैं, जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर से नोटिस देकर कार्रवाई नहीं हो सकती।
वह कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ या कलेक्टर के स्तर से ही हो सकती है। इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी को कहा है कि नस्तियां प्रस्तुत करें और जिला पंचायत सीईओ को कहा है कि एक टीम भेज कर इनके दफ्तर में पिछले छह महीने में कितने नोटिस जारी किए गए हैं और उनमें क्या स्थिति है, उसकी विस्तृत जांच कर के प्रतिवेदन दें। अगर उसमे जिला शिक्षा अधिकारी की कर्तव्यहीनता पाई जाती है तो सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
Recommended
VIDEO : लखीमपुर खीरी में छुट्टा पशुओं से किसान परेशान, ईसानगर ब्लॉक में किया धरना प्रदर्शन VIDEO : जालंधर में तेज बरसात से मिली राहत VIDEO : करनाल में मुख्यमंत्री नायब सैनी का कांग्रेस और आप पर हमला, कहा- जेजेपी नेताओं का भाजपा में स्वागत VIDEO : जालौन में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, खेत में पड़ा मिला अर्धनग्न शव, जांच में जुटी पुलिस Tikamgarh News: संदेही से पूछताछ में खुलासा, चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने किया किया बरामद, एक गिरफ्तार VIDEO : आधार कार्ड बनवाने के लिए दिन देख रहे न रात…एटा के इस केन्द्र पर लगी इतनी लंबी लाइन VIDEO : पीलीभीत में जंगल से सटे गांवों में फसल कटने के दौरान तैनात होंगे वनकर्मी VIDEO : बागपत में हत्या, दोस्त की जेब से रुपये निकालना पड़ा महंगा, गार्डर में सिर मारकर की हत्या, झाड़ियों में शव छिपाया VIDEO : मुजफ्फरनगर जिला पंचायत की बैठक में राज्य मंत्री और विधायक के प्रस्ताव धड़ाम VIDEO : वेतन कटने पर प्रोफेसर का हंगामा, निलंबित किए गए- जानिए क्या थी वजह VIDEO : महिला ने स्वंय सहायता समूह से लिया कर्ज, चुका न पाई तो दे दी जान VIDEO : एटा में न्याय के लिए धरने पर बैठा परिवार…जितने का ऑटो नहीं, उससे ज्यादा के चालान, सदमे से हुई थी मौत VIDEO : मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच हुआ बंद, आवाजाही ठप VIDEO : कुल्लू में कंगना के खिलाफ फूटा हिमाचल किसान सभा का गुस्सा, जलाया पुतला VIDEO : शिमला से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू, राजीव बिंदल ने जयराम ठाकुर को बनाया प्रथम सदस्य Sagar News: आवारा कुत्तों से बचने का अजब-गजब तरीका, लोग घर के सामने टांग रहे लाल बोतल, जानें मामला VIDEO : भरमौत स्कूल को बंद करने पर अरलू पंचायत प्रधान ने दी आंदोलन की चेतावनी VIDEO : लखीमपुर खीरी में पलिया-भीरा मार्ग पर फिर पहुंचा शारदा का पानी, लोगों की बढ़ीं मुश्किलें VIDEO : बारिश के बाद स्कूल परिसर में जलभराव, कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं बच्चे और शिक्षक VIDEO : लुधियाना में बदला माैसम, हवाओं के साथ आई तेज बरसात से लोगों को मिली राहत VIDEO : रुद्रपुर में विधायक मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ बंगाली समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन VIDEO : सीएचसी काशी विद्यापीठ में उखड़ी ईंट पर बैठते हैं मरीज, पैथालॉजी में एसी भी नहीं VIDEO : चट्टान टूटने से थराली में सड़कें बंद, रास्ता खोलने में जुटे टीम VIDEO : अंडर-19 एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने जीत के लिए दिखाया दम VIDEO : ऊना शहर में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत VIDEO : एबीवीपी ने मांगों को लेकर कुल्लू महाविद्यालय में किया प्रदर्शन VIDEO : दादरी में बसों की कमी पर बिफरे छात्र, दो जगह लगाया जाम VIDEO : घुमारवीं में दो गुटों के बीच हुआ खूनी संघर्ष VIDEO : वैष्णो देवी भूस्खलन में जान गंवाने वाली सपना की एक माह पहले हुई थी शादी, पति संग पहली बार गई थी बाहर VIDEO : चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर
Comments