मारपीट करते हुए – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
गुना में युवकों से बेरहमी से मारपीट का वीडियो सामने आया है। कुछ लोगों ने तीन युवकों को लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर पीटा। तीनों बचने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। फिलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि वीडियो कब का है। इस मामले में पुलिस के पास भी शिकायत नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है कि शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
बताया जाता है कि आरोपियों के तार पगारा टोल नाके पर कुछ महीने पूर्व एएसआई के बेटे व कानून के छात्र चेतन तोमर और उसके साथियों की मारपीट और गोली चलाने वालों से जुड़े हैं। एसपी राकेश सागर ने बताया कि जब तक फरियादी नहीं या आरोपियों की पहचान नहीं हो जाती, तब तक कार्रवाई नहीं की जा सकती। यदि फरियादी आते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।
ये दिख रहा वीडियो में
वीडियो में तीन-चार लोग तीन युवकों से बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। आरोपियों ने कमरे में तीनों को बंद किया हुआ है। शुरुआत में लात-घूंसों से पीटा गया। इसके बाद एक व्यक्ति हाथ में बेल्ट लेकर आया। वह बेल्ट से उन्हें मारने लगा। इसके बाद एक और व्यक्ति ने बेल्ट निकाला। दूसरे युवक को मारने लगा। वह सीढ़ियों पर चढ़ने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसे खींचकर मारा गया। मारपीट करने वाले आरोपी जिस तरह से लोगों की मारपीट कर रहे हैं।
बताया जाता है कि घटना कैंट थाना क्षेत्र की किसी गांव की है। पीटने वाले और पिटने वाले दोनों ही तरह के लोग आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं, लेकिन सत्यता की इसकी वीडियो की पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। पीड़ित भी कैंट थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं।
Comments