न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Sun, 11 Aug 2024 08: 39 PM IST
मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने वाली भाजपा की पांचों उंगलियां घी में हैं, लेकिन केंद्र और प्रदेश में एकतरफा राज करने वाली भाजपा सरकार नगरीय निकायों के हालत से वाकिफ नहीं है। क्योंकि कई जगहों पर भाजपा समर्थित अध्यक्ष और पार्षदों का दबदबा है, ऐसे में जहां कांग्रेस थोड़ी बहुत मजबूत है वहां वो विपक्ष की भूमिका निभा रही है। कुछ ऐसी ही भूमिका गुना नगर पालिका के विरुद्ध रविवार को देखने को मिली है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी शासित गुना नगरपालिका क्षेत्र में विपक्षी दल कांग्रेस पार्षदों ने सड़कों की जर्जर हालत की ओर प्रशासन और नगरीय निकाय का ध्यान आकर्षित कराने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार जनता से वोट लेना तो जानती है, लेकिन उनकी मूलभूत सुविधाओं तक का ध्यान नहीं रखा जाता है। पार्टी ने मतदाताओं, खासकर महिलाओं को प्रलोभन देने वाली योजनाओं के प्रति सचेत करते हुए 1200 में जाओगे तो ऐसी ही जर्जर सड़कें पाओगे का नारा भी दिया।
नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ के नेतृत्व में जयस्तम्भ चौराहा और एबी रोड क्षेत्र में किए गए प्रदर्शन के दौरान विपक्षी पार्षद जर्जर सड़क के गड्ढों में भरे पानी के बीचों-बीच बैठ गए। साथ ही गड्ढों में बेशर्म के पेड़ रखकर नगरपालिका और भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस पार्षदों के मुताबिक नगर पालिका और प्रदेश सरकार की बेशर्मी का नतीजा है कि जनता परेशान हो रही है, लेकिन उन्हें सड़कों के गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं।
गौरतलब है कि शहर में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे गड्ढों में पानी भर गया है। कई जगह कीचड़ होने की वजह से स्कूली बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। शहर के अधिकांश गली-मोहल्लों में गड्ढे हैं, जो आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष को दिखाई नहीं देते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि परिषद का गठन हुए दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब तक नगर पालिका अध्यक्ष ने जर्जर सड़कों का जायजा तक नहीं लिया। जिससे पता चल सके कि कहां-कहां नागरिकों को परेशानी हो रही है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के नागरिकों से आव्हान किया कि प्रलोभन से दूर रहकर ऐसी सरकार बनाएं जो लोगों को न्याय और संसाधन उपलब्ध करा सकें।
Recommended
VIDEO : होशियारपुर में पानी के तेज बहाव में गाड़ी समेत बह गए 10 लोग, छह के शव बरामद VIDEO : राम नाटक क्लब हटली के कला मंच की एक दिवसीय बैठक आयोजित VIDEO : झज्जर में स्कूटी से पांच लाख की नगदी चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार VIDEO : हल्द्वानी में गोमूत्र टैंक की सफाई के दाैरान दंपती की दर्दनाक माैत, परिवार में कोहराम, लगाए आरोप VIDEO : पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, कर्ज से बचने के लिए एजेंट ने रची थी लूट की साजिश VIDEO : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व शेषावतार दाऊजी महाराज का प्राकट्योत्सव, मंदिर में गूंज उठे घंटे-घड़ियाल VIDEO : अखिलेश यादव के गढ़ में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जीत के लिए बनाएंगे रणनीति VIDEO : आगरा में दीयों की झिलमिल रोशनी से जगमगा उठा कैलाश घाट…’मां तुझे प्रणाम’ का हुआ आगाज VIDEO : गंदे पानी में दंडवती परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु VIDEO : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, शाहजहांपुर में हिंदू जागरण मंच ने निकाला जुलूस VIDEO : गंगनहर में गिरे बरेली के दो कांवड़िये, दो दिन बाद मिली बाइक, शिवभक्तों का सुराग नहीं VIDEO : गोवर्धन में परिक्रमा मार्ग में नाले हुए ओवरफ्लो, गंदे पानी के बीच परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु VIDEO : झज्जर पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी Chhindwara News: नशे में धुत आरक्षक की ग्रामीणों ने पीटा, एसपी ने दिए जांच के आदेश VIDEO : मूसलाधार बारिश से श्रीनगर में उफान पर अलकनंदा, शारदा नाथ घाट पूरी तरह जलमग्न VIDEO : सिरसा के रानियां में डेरे की जमीन को लेकर हुआ विवाद, चली गोलियां VIDEO : कांगड़ा के थुरल में दुकानों और मकानों में घुसा बारिश का पानी VIDEO : रुड़की में घर के बाहर से महिला के गले से झपटी चेन, यहां देखें पूरी वारदात VIDEO : महेंद्रगढ़ में चल रहे धरने पर दूसरे दिन महिलाओं ने थामी कमान VIDEO : यमुनानगर में जोरदार बारिश, ट्विन सिटी हुई पानी-पानी VIDEO : पावर ट्रांसमिशन में फंदे से लटका मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा VIDEO : आगरा स्मार्ट सिटी की ये कड़वी सच्चाई, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान VIDEO : कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल, इंजन भी बेपटरी VIDEO : आठ घंटों बाद एक तरफा बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे VIDEO : मॉल की पार्किंग में कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंदा, हादसे का वीडियो देख दहल जाएगा दिल VIDEO : कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ VIDEO : ओलंपियन ललित का रास्ते भर होगा अभिनंदन, लोगों में दिख रहा उत्साह VIDEO : अनोखा है काशी में भगवान शंकर का ये मंदिर, यहां तप कर ऋषि मुनियों को मिली थी सिद्धियां VIDEO : घर में घुसा मगरमच्छ, महिला की चीख सुनकर टूटी परिजनों की नींद, ऐसे बचाई अपनी जान VIDEO : आग की अफवाह से पंजाब मेल में फैली दहशत, ट्रेन रुकते ही कूदने लगे यात्री, 20 घायल
Comments