न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Sun, 01 Sep 2024 09: 20 AM IST
गुना जिले की कुंभराज तहसीलदार अमिता सिंह तोमर द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट की गई संसद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी से संबंधित टिप्पणी पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने तहसीलदार अमिता सिंह तोमर द्वारा की गई पोस्ट को सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन बताया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस के मुताबिक अमिता सिंह तोमर की पोस्ट देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने प्रशासनिक सेवा को महत्व देने की बजाए साम्प्रदायिकता फैलाना, वैमनस्यता पैदा करना और झगड़ा-फसाद को ही अपना दायित्व मान लिया है। अन्यथा प्रशासनिक पदों पर बैठे व्यक्ति निष्पक्ष होते हैं, उन्हें किसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों अथवा नेताओं पर टिप्पणी करने का न तो अधिकार है और न ही उक्त कृत्य वैधानिक है।
कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि अमिता सिंह तोमर के खिलाफ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन करने के लिए तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए और नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी अपने दायरे में रहकर जनहितैषी कार्यों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन करें न कि सत्ताधारी अथवा किसी अन्य राजनैतिक दल को खुश करने के उद्देश्य से अपने सोशल मीडिया संसाधनों का दुरुपोग न कर पाएं। इस अवसर पर विश्वनाथ तिवारी, हरि विजयवर्गीय, गोपाल शर्मा, आलोक नायक, वीरेंद्र सिसौदिया, बीटू रघुवंशी, पंकज कनेरिया, राजू कोरी, राजू जाटव सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
कांग्रेस द्वारा शिकायती आवेदन के साथ उपलब्ध कराए गए सोशल मीडिया के स्क्रीनशॉट के मुताबिक,अमिता सिंह द्वारा लिखा गया कि ‘Priyanka Gandhi कैमरा सामने आते ही मास्क से मुंह छुपाकर लन्दन में दारू पी रही है। लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन कोलकाता जाकर ममता से इन्साफ नहीं मांग सकती, परंतु मैं दारु पी सकती हूं…इसी तरह खुले आम नशा, दारू, बकरे और बीफ मांस खाने वाले दत्तात्रेयी ब्रह्मण राहुल खान एवं वाड्रा परिवार 100 करोड़ हिंदुओ के देश पर राज करने का सपना पाले हुए हैं। कितनी बेशर्मी से हिंदूओं को जलील करते हैं। हिंसक बताते हैं, बेवकूफ बनाते हैं।
वहीं तहसीलदार अमिता सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और पोस्ट करते हुए सफाई दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि,अपने सभी मित्रों को सूचित करना चाहती हूं कि मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई है, किसी के द्वारा मेरी क्लोन आईडी बनाकर से कोई राजनीति से प्रेरित पोस्ट की गई है। मेरे द्वारा अपनी आईडी चेक करने पर ऐसी कोई पोस्ट मिली नहीं है। कृपया यदि कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आये तो स्वीकार न कीजियेगा मैं इस संबंध में साइबर सेल में कंप्लेन कर रही हूं।
Recommended
VIDEO : पितृपक्ष में पितरों के पूजन से दूर होते हैं दुख और दोष VIDEO : फर्रुखाबाद में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू VIDEO : सिगरा चौराहे की सड़क धंसने का भय, बारिश और सीवर के पानी से दुर्गंध VIDEO : दुर्गा मंदिर में मां का वार्षिक श्रृंगार, मनोहारी रूप का किया पूजन-अर्चन VIDEO : आईआआईटी बीएचयू में दुष्कर्म मामले के आरोपियों को छोड़े जाने पर एनएसयूआई ने जताई नाराजगी VIDEO : सासनी पुलिस ने दो युवक दबोचे, एक लाख कीमत का 11 किलो से अधिक गांजा किया बरामद VIDEO : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है रोजगार मेला, संवारे अपना भविष्य VIDEO : बिखरे किस्से से हास्य व संवेदनाओं को उकेरा, किरदारों ने अभिनय कौशल से सभी को कर दिया मुग्ध VIDEO : वाराणसी के 80 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थी बोले- अच्छा हुआ पेपर VIDEO : कानपुर में किशोरियों को पीटने वाले दो युवक गिरफ्तार, एक फरार VIDEO : आरएसएस के सेवा प्रमुख बोले, नागरिक कर्तव्य से ही एक समृद्ध राष्ट्र व उन्नत समाज का निर्माण VIDEO : कासगंज में ग्राम सचिवालय धवा में युवक का कब्जा, चारपाई पर फरमा रहा आराम VIDEO : काशी विद्यापीठ के शहरी सामुदायिक का हाल बेहाल, हेल्थ रैंकिंग में मिला है दूसरा स्थान VIDEO : काशी विश्वनाथ धाम के भोग आरती में महादेव श्री विश्वेश्वर के साथ लड्डू गोपाल ने ग्रहण किया भोग VIDEO : कैंसिल हुआ नैक टीम का विजिट, काशी विद्यापीठ में पूरी हो चुकी थी तैयारी VIDEO : आगरा में आसमान से बरसी आफत, घरों में घुसा पानी; नहरें बनीं तालाब VIDEO : भाजयुमो के 1200 सदस्यों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, टीएफसी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी करेंगे कार्यशाला का समापन VIDEO : किसान का घरेलू बिजली कनेक्शन काटने पर विद्युत कर्मी को अधिकारियों के सामने विधायक ने लगाई लताड़ VIDEO : गिरजाघर चौराहे पर रोपवे का निर्माण कार्य जारी, जाम की समस्या से जूझ रही पब्लिक VIDEO : आईटीआई मैदान में लगा रोजगार मेला, युवाओं का हुआ जुटान VIDEO : काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मलबा बना मुसीबत, बांस की सपोर्ट पर खड़ी है दीवार VIDEO : आकर्षण का केंद्र बना रोपवे का गंडोला, गंदगी का दंश भी झेलते हैं पर्यटक VIDEO : सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले-सजगता के साथ मरीजों की सेवा करना जरूरी VIDEO : तीन किश्तों में मिलेगा योजना का लाभ, गरीबों को अपना मकान बनवाने के लिए करना होगा ये काम VIDEO : किन लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, सीडीओ ने दी जानकारी VIDEO : आगरा में परिवहन निगम की व्यवस्था ध्वस्त, परीक्षार्थी रहे परेशान… आराम फरमाते रहे अधिकारी VIDEO : कासगंज में तेज रफ्तार लोडर ने फिल्मी स्टाइल में उड़ाया रेलवे फाटक, ट्रेन संचालन बाधित VIDEO : सोहनलाल श्रीमाली बने पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के उपाध्यक्ष, मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन Nagaur : मुंबई से सवा 4 करोड़ की ठगी करके फरार हुआ आरोपी हिरासत में, डीडवाना और मुंबई पुलिस की कार्रवाई VIDEO : रोहतक रेलवे स्टेशन पर एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा पहुंचे, यूपीएस पर कही ये बात
Comments