पीएम आवास की मांग को लेकर महिलाओं ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव कर दिया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
गुना में जरूरतमंदों को पीएम आवास नहीं मिलने का दर्द सड़क पर दिखाई देने लगा है। इसके चलते पीएम आवास से वंचित लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुना से सामने आया है। यहां करीब 300 से ज्यादा परिवारों को पीएम आवास नहीं मिलने को लेकर आक्रोश है। इसके चलते इस इलाके से आई महिलाओं ने गुना नगर पालिका कार्यालय को घेर लिया। यही नहीं इन महिलाओं ने नगरपालिका के बाहर प्रदर्शन भी किया है और पीएम आवास दिलाए जाने की मांग की है।
बता दें कि गुना के बूढ़े बालाजी इलाके के वार्ड क्रमांक 9 के करीब 300 से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके चलते यहां से आई 200 से ज्यादा महिलाओं ने नगरपालिका के बाहर घेराव करते हुए प्रदर्शन किया है। इन महिलाओं का आरोप है कि उनका नाम सूची में होने के बाद भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। इसको लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने नगरपालिका प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं। वहीं महिलाओं की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें पीएम आवास दिया जाए।
महिलाओं के साथ प्रदर्शन में शामिल पार्षद प्रतिनिधि ने भी अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि मेरे वार्ड की इन महिलाओ को लगता था कि मैंने ही इनके आवास रोके हुए हैं, जबकि नगरपालिका पार्षद को कुछ समझती ही नहीं है। एक साल से कागज दे रखे हैं फिर भी आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ।
Comments