न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Thu, 05 Sep 2024 08: 54 PM IST
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उनके गृहनगर राघौगढ़ और संपूर्ण गुना जिले में ड्रग का कारोबार बढऩे पर चिंता जाहिर की है। दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि गुना जिले में ड्रग अब कैप्सूल के रूप में आना लगा है।
उन्होंने कहा है कि ड्रग के कैप्सूल कहां बन रहे हैं और कौन इन्हें बेच रहा है, साथ ही पुलिस और प्रशासन में बैठे किन लोगों को हिस्सा मिल रहा है। इसकी जांच होना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री के मुताबिक चोरी, दुष्कर्म सहित विभिन्न अपराधों के पीछे ड्रग का प्रचलन बढ़ी वजह है। इस पर नियंत्रण करना आवश्यक है। दिग्विजय ने नशे के अवैध कारोबार को राष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस बुराई को समाप्त करने के लिए देशभर में अभियान चलाया जाए। नशे का कारोबार जड़ से कैसे नष्ट करें, इसके प्रयास होना चाहिए। ड्रग की वजह से छोटे-छोटे बच्चे और नौजवानों का भविष्य बिगड़ रहा है।
आपको बता दें गुना जिले में लगातार चोरी और लूट की वारदातें भी आम हुई हैं, जिसके सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी सामने आए है। इसको लेकर राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह पूर्व में आमजन के साथ धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी चोरी और लूट की घटनाएं कम नही हुई। ऐसे में अब गुना जिले में अवैध रूप से फल फूल रहे मादक पदार्थ के काले कारोबार पर जयवर्धन सिंह के पिता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चिंता जाहिर की है, जो कही न कही आमजन को नशे का आदी बनाकर गलत रास्ता इख्तियार करवा रही है। अवैध गतिविधियां प्रकाश में आ रही हैं, जो कि गुना जिले के लिए चिंता का विषय है।
Recommended
VIDEO : रोहतक में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब बोले, टिकट न मिलने से आहत होना स्वाभाविक VIDEO : कासगंज की महिला अधिवक्ता की हत्या पर उबाल, बरेली में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन VIDEO : पैतृक गांव में कर्ण अमर रहे के नारों के साथ हुआ शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार VIDEO : कानून मंत्री की मेहमान नवाजी से हाईकोर्ट बार में बढ़ी रार, बैठक में हंगामा व नारेबाजी VIDEO : अखिलेश यादव पर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कसा तंज, जानिए क्या कहा VIDEO : चलती कार में लगी अचानक आग, जलकर खाक- जाम में घंटों जूझते रहे लोग VIDEO : संजौली के अवैध निर्माण मामले पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा ने किया प्रदर्शन VIDEO : हमीरपुर में पीजी के निरीक्षण को फील्ड में उतरेंगी टीमें VIDEO : जम्मू के रामबन से श्रद्धालुओं का जत्था चंबा चौगान पहुंचा VIDEO : ऊना में घुघन स्कूल को बंद न करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि जिलाधीश से मिले, सौंपा ज्ञापन VIDEO : उपायुक्त ने ‘उज्ज्वल ऊना’ मुहिम का किया शुभारंभ, ‘प्लास्टिक मुक्त ऊना’ बनाने को प्रशासन की नवीन पहल VIDEO : सात सितंबर को खरकड़ा गांव में बुलाई शमशेर सिंह खरकड़ा ने पंचायत VIDEO : माइनर में मिली महिला अधिवक्ता की निर्वस्त्र लाश, पुलिस कर रही जांच VIDEO : Teachers Day: पहली बार बने टीचर, स्कूल के बाहर जमकर की मस्ती, देखें वीडियो VIDEO : संजौली में अवैध निर्माण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात VIDEO : सिढ़पुरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित VIDEO : नई अध्यक्ष के चार्ज ग्रहण करते ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर धरना शुरू, जमकर नारेबाजी VIDEO : प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- अपराधियों को सरकार का संरक्षण VIDEO : डीजे और नाच-गाना नाजायज व हराम, दारुल इफ्ता ने दिया फतवा VIDEO : मथुरा में स्टेयरिंग लॉक होने से अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार, प्रोफेसर घायल VIDEO : महंगाई की मार, 35 वाली बप्पा की मूर्ति 40 हजार के पार, रंग से लेकर मिट्टी तक सब के भाव बढ़े VIDEO : आगरा में दोस्त के साथ उसकी बहन की ससुराल गया युवक तालाब में डूबा VIDEO : शिमला में मस्जिद निर्माण मामले पर सांसद ओवैसी के बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने किया पलटवार VIDEO : शाहजहांपुर में ट्रेन से कटकर सिपाही की मौत, पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई VIDEO : मां वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, सांसद ने जम्मू मेल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना VIDEO : अनिल विज का तंज, विनेश फोगाट देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं, तो हमें कोई ऐतराज नहीं VIDEO : पीजीजीसी 46 में एचएसए को जीत VIDEO : जेजेएम में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, धीमी गति पर सीडीओ नाराज VIDEO : मेरठ में युवक ने कमिश्नर कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप VIDEO : गाजीपुर में ‘पोषण के साथ पढ़ाई भी’ थीम पर शुरू हुआ सातवां राष्ट्रीय पोषण माह
Comments