जेल एडीजी अखेतो सेमा केंद्रीय भैरवगढ़ जेल उज्जैन पहुंचे थे। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार उज्जैन स्थित केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए 15 करोड़ के जीपीएफ घोटाले में उज्जैन पहुंचे जेल एडीजी अखेतो सेमा ने राहत की खबर सुना गए। गबनकांड में जिन 67 अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ठगी की गई है। उन सभी लोगों को सरकार राशि लौटाएगी।
गुरुवार सुबह जेल एडीजी अखेतो सेमा केंद्रीय भैरवगढ़ जेल उज्जैन पहुंचे थे। जहां उनके साथ डीआईजी मंशाराम पटेल, केंद्रीय भैरवगढ़ जेल की प्रभारी जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे उपस्थित रहीं। इस दौरान जेल एडीजी ने अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद जेल की व्यवस्था देखी। कुछ प्रहरियों से मिलकर गबनकांड पर चर्चा की और उसके बाद मीडिया से कहा कि गबनकांड में जिन भी अधिकारियों और कर्मचारियों के खाते से पैसा गायब हुआ है उन्हें डरने और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। शासन अब निर्णय ले चुका है कि इन लोगों को खाते से गायब हुई सारी राशि का भुगतान सरकार करेगी। चाहे किसी का 1 लाख हो या 10 लाख। सभी 67 से 70 कर्मचारियों के खाते में राशि डाल दी जाएगी। यह भी बताया कि जो लोग रिटायर्ड होने वाले हैं, उनके खाते में सबसे पहले राशि डाल दी जाएगी।
अब तक हुई 3 करोड़ की रिकवरी
जेल एडीजी ने बताया कि इस गबनकांड के मामले में एसआईटी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसमें अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 3 करोड रुपये से अधिक की रिकवरी की जा चुकी है। अभी हमें और सफलता हाथ नहीं लगी है।
उषा राज के डायपर से मिले 50,000
उज्जैन केंद्रीय भैरवगढ़ जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज के सामान की तलाशी में डायपर के पैकेट से 50,000 की नकदी मिली है। केंद्रीय जेल इंदौर मे जेलकर्मियों ने उषा राज के सामान की ली। इंदौर जाते समय उषा राज अपने साथ डायपर के दो पैकेट भी ले गई थी। जेलकर्मियों ने जब इस सामान की तलाशी ली तो इसमें से 25-25 हजार की दो गड्डियां कुल 50,000 रुपये की राशि जब्त हुई है। इसकी पुष्टि इंदौर जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने की है।
Comments