दिल्ली पुलिस करेगी कारों के काफिले का अभ्यास
जी हां, कारकेड जश्न मनाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें बड़ी संख्या में कार चालक किसी सार्वजनिक स्थान पर धीमी गति से कार चलाते हैं, साथ ही वाहन का हॉर्न बजाते हैं. पुलिस ने बताया कि अभ्यास को सुगम बनाने के लिए अनेक स्थानों पर सुबह नौ बजे से दोपहर बाद साढ़े बारह बजे तक यातायात को नियंत्रित किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, बाराखंभा रोड ट्रैफिक सिग्नल, जनपथ-कर्तव्य पथ, विवेकानंद मार्ग, लोधी रोड फ्लाईओवर के नीचे, शांति वन चौक, जोसफ टीटो मार्ग-सिरी फोर्ट रोड, प्रेस एन्क्लेव रोड-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड और सलीम गढ़ बाईपास पर यातायात नियंत्रित किया जाएगा.
Comments