देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. मिजोरम को छोड़कर अन्य चार राज्यों (मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) में मतो की गिनती तीन दिसंबर को होगी. मिजोरम में काउंटिंग का डेट बढ़ाकर चार दिसंबर कर दिया गया है. इन पांचों राज्यों में से सबसे ज्यादा चर्चा तेलंगाना की हो रही है जहां का एग्जिट पोल बीआरएस विरोधी लहर के संकेत दे रहा है. तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार को 71.34 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की ओर से जानकारी दी गई कि मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 91.89 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि याकूतपुरा में 39.64 प्रतिशत के साथ सबसे कम मतदान हुआ है. इस बीच आइए एक नजर तेलंगाना के एग्जिट पोल पर डालते हैं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के चुनावी दंगल में जहां केसीआर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे थे तो वहीं, बीजेपी और कांग्रेस उनका विजय रथ रोकने का हरसंभव प्रयास करते नजर आए. अब यह 3 दिसंबर को ही साफ हो पाएगा कि कौन अपनी रणनीति में कितना कामयाब हो पाता है. इस बीच India Today Axis My India को जो Exit Poll आया है उसके मुताबिक, BRS को तेलंगाना में 34-44 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस को 63-73 सीटों पर जीत का परचम लहरा सकती है. बीजेपी को 4-8 और ओवैसी की पार्टी 5-7 सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में व्यक्त किया गया है.
टुडेज चाणक्य का Exit Poll
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो BRS को 24-42, कांग्रेस को 62-80, बीजेपी को 2-12,अन्य को 5-11 सीट मिलने का अनुमान है. उल्लेखनीय है कि एग्जिट पोल करने के मामले में टुडेज चाणक्य के नतीजे ज्यादातर सटीक दिखते रहे हैं. पिछले कई विधानसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों तक टुडेज चाणक्य ने ऐसे आंकड़े लोगों के सामने रखे, जो नतीजों के इर्द-गिर्द की रहे. जैसे बात यदि कर्नाटक चुनाव की करें तो एग्जिट पोल में कांग्रेस की क्लियर जीत का अनुमान व्यक्त किया गया था. पोल में कांग्रेस को 120 सीटें दी गई थीं, वहीं बीजेपी को 92 और जेडीएस को 12 सीटें दी गईं. हालांकि, नतीजों में कांग्रेस प्लस को 135+1 सीटें प्राप्त हुई थी, लेकिन चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार ही सरकार कांग्रेस ने ही सूबे में बनाई.
भारत जोड़ो यात्रा को तेलंगाना में मिला था सपोर्ट
गौर हो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सात सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से की थी और 30 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर इसे खत्म किया था. इस दौरान उनकी यात्रा तेलंगाना से भी गुजरी थी, जहां राहुल गांधी को बहुत सपोर्ट मिला था. भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना में 12 दिन रही थी.
TelanganaExit pollTelangana Assembly ElectionPublished Date
Sat, Dec 2, 2023, 8: 59 AM IST
Comments