emergency:-कंगना-रनौत-की-फिल्म-इमरजेंसी-पर-आज-मप्र-हाईकोर्ट-में-सुनवाई,-जानें-सिख-समुदाय-क्यों-उतरा-विरोध-में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: दिनेश शर्मा Updated Mon, 02 Sep 2024 09: 23 AM IST कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी विवादों में फंसती नजर आ रही है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट आज सोमवार को फिल्म से जुड़ी आपत्तियों पर सुनवाई कर सकता है। बता दें कि जबलपुर और इंदौर के सिख समुदाय ने फिल्म पर आपत्ति दर्ज कराते हुए हाईकोर्ट की शरण ली है।  अक्सर अपने तेवर से चर्चा में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत इस बार अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (जबलपुर) में याचिका दायर की गई है। इसमें बताया गया कि फिल्म से सिखों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। फिल्म इस तरह के दृश्य सामने आए हैं, जिसमें सिखों का रूप वीभत्स और खतरनाक बताया है, यह पूरी तरह से गलत है।   Trending Videos किसने लगाई याचिका बता दें कि कंगना ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज की जा रही है। इसका ट्रेलर सामने आते ही फिल्म पर विवाद शुरू हो गया। इंदौर के सरदार मंजीत सिंह भाटिया और जबलपुर के सरदार मनोहर सिंह की ओर से दायर याचिका में बताया गया है कि इस फिल्म को लेकर पूरे देश के सिख समाज के लोग दुखी हैं। मप्र हाईकोर्ट सोमवार को फिल्म से जुड़ी आपत्तियों पर सुनवाई कर सकता है। सिख संगत जबलपुर और श्री गुरु सिंह सभा इंदौर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।  किस चीज पर है आपत्ति  बता दें कि फिल्म इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह दिखाई गई हैं। सूत्र बताते हैं कि साथ ही इसमें आपातकाल के समय को दर्शाया गया है। फिल्म का जो ट्रेलर सामने आया है। उसमें चार सिख हिंदुओं को गोली से भूनते दिखाए गए हैं। वे खालीस्तान की मांग करते दिखाए गए हैं। सिखों का रूप वीभत्स और खतरनाक बताया है। समुदाय का कहना है कि फिल्म से सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है और सिख समाज की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। फिल्म को लीगल नोटिस थमाया जा चुका है, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आया। याचिका में फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पार्टी बनाया है।  कंगना का क्या है कहना भाजपा सांसद कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर इस फिल्म के विवाद के बारे में बयान दिया गया है। उन्होंने कहा है कि कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन ये सही नहीं है। हमारी फिल्म क्लीयर हो गई थी, लेकिन उसकी सर्टिफिकेशन रोक ली गई है। क्योंकि बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं।  जान से मार देने की। सेंसर वालों को भी धमकियां मिल रही हैं। हम पर ये प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं। पता नहीं क्या हुआ कि अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया गया। आपको बता दें कि जब तक सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाता है, तब तक फिल्म रिलीज नहीं हो सकती। क्या है फिल्म में फिल्म ‘इमरजेंसी’ देश में उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल की तफ्तीश करती है जब अदालत से अपना चुनाव अवैध घोषित किए जान के बाद उन्होंने देश में आपातकाल लागू कर दिया था। अभिनेत्री कंगना रणौत ने इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। वह इस फिल्म की निर्देशक भी हैं। केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार की सांसद कंगना रणौत ने दो दिन पहले ही एक वीडियो जारी करके ये स्पष्ट किया था कि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिल पाया है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: दिनेश शर्मा Updated Mon, 02 Sep 2024 09: 23 AM IST

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी विवादों में फंसती नजर आ रही है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट आज सोमवार को फिल्म से जुड़ी आपत्तियों पर सुनवाई कर सकता है। बता दें कि जबलपुर और इंदौर के सिख समुदाय ने फिल्म पर आपत्ति दर्ज कराते हुए हाईकोर्ट की शरण ली है। 

अक्सर अपने तेवर से चर्चा में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत इस बार अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (जबलपुर) में याचिका दायर की गई है। इसमें बताया गया कि फिल्म से सिखों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। फिल्म इस तरह के दृश्य सामने आए हैं, जिसमें सिखों का रूप वीभत्स और खतरनाक बताया है, यह पूरी तरह से गलत है।
 

Trending Videos

किसने लगाई याचिका
बता दें कि कंगना ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज की जा रही है। इसका ट्रेलर सामने आते ही फिल्म पर विवाद शुरू हो गया। इंदौर के सरदार मंजीत सिंह भाटिया और जबलपुर के सरदार मनोहर सिंह की ओर से दायर याचिका में बताया गया है कि इस फिल्म को लेकर पूरे देश के सिख समाज के लोग दुखी हैं। मप्र हाईकोर्ट सोमवार को फिल्म से जुड़ी आपत्तियों पर सुनवाई कर सकता है। सिख संगत जबलपुर और श्री गुरु सिंह सभा इंदौर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। 

किस चीज पर है आपत्ति 
बता दें कि फिल्म इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह दिखाई गई हैं। सूत्र बताते हैं कि साथ ही इसमें आपातकाल के समय को दर्शाया गया है। फिल्म का जो ट्रेलर सामने आया है। उसमें चार सिख हिंदुओं को गोली से भूनते दिखाए गए हैं। वे खालीस्तान की मांग करते दिखाए गए हैं। सिखों का रूप वीभत्स और खतरनाक बताया है। समुदाय का कहना है कि फिल्म से सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है और सिख समाज की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। फिल्म को लीगल नोटिस थमाया जा चुका है, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आया। याचिका में फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पार्टी बनाया है। 

कंगना का क्या है कहना
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर इस फिल्म के विवाद के बारे में बयान दिया गया है। उन्होंने कहा है कि कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन ये सही नहीं है। हमारी फिल्म क्लीयर हो गई थी, लेकिन उसकी सर्टिफिकेशन रोक ली गई है। क्योंकि बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं।  जान से मार देने की। सेंसर वालों को भी धमकियां मिल रही हैं। हम पर ये प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं। पता नहीं क्या हुआ कि अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया गया। आपको बता दें कि जब तक सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाता है, तब तक फिल्म रिलीज नहीं हो सकती।

क्या है फिल्म में
फिल्म ‘इमरजेंसी’ देश में उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल की तफ्तीश करती है जब अदालत से अपना चुनाव अवैध घोषित किए जान के बाद उन्होंने देश में आपातकाल लागू कर दिया था। अभिनेत्री कंगना रणौत ने इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। वह इस फिल्म की निर्देशक भी हैं। केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार की सांसद कंगना रणौत ने दो दिन पहले ही एक वीडियो जारी करके ये स्पष्ट किया था कि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिल पाया है।

Posted in MP