electric-car:-क्या-होता-है-रिजेनरेटिव-ब्रेकिंग-सिस्टम,-कैसे-चार्ज-होती-है-इलेक्ट्रिक-कार-की-बैटरी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Sun, 01 Sep 2024 03: 56 PM IST अगर आप इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानते हैं तो आपने रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में सुना होगा। यह सिस्टम किस तरह से इलेक्ट्रिक कार की बैटरी चार्ज करता है। इस खबर में जानिए क्या है इसकी जानकारी।  Electric Car - फोटो : FREEPIK विस्तार Follow Us देश में इन इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को लेकर काफी चर्चा है। कार निर्माता धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की बढ़ती मांग और बिक्री के पीछे ईंधन की आसमान छूती कीमत भी एक बड़ी वजह है। अगर आप इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार के बारे में जानते हैं तो आपने रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में सुना या पढ़ा होगा। कार बाजार में आने वाली कई इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है। नीचे जानिए क्या है इसकी पूरी जानकारी। कैसे काम करता है रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम वाहन चालक जब भी कार के ब्रेक पैडल को दबाते हैं तो ब्रेक पैडल हर हाइड्रोलिक ब्रेक पैडल पर लगे डिस्क और ड्रम ब्रेक में घर्षण पैदा करते हैं। इसी घर्षण की वजह से कार की गति धीरे-धीरे कम हो जाती है, इस दौरान ब्रेक से एनर्जी पैदा होती है। इस एनर्जी से रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम कार की बैटरी को चार्ज करता है।  वहीं, एक सामान्य कार में ब्रेक पैडल दबाने से जो एनर्जी पैदा होती है, उसका कोई इस्तेमाल नहीं होता है। यही वजह है कि यह एनर्जी बर्बाद हो जाती है। इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार में ब्रेक लगाने की प्रक्रिया से पैदा होने वाली एनर्जी को बर्बाद नहीं होने दिया जाता है।  कई फ्यूल कारों में मिलता है यह विकल्प कार बाजार में आने वाली कई एडवांस पेट्रोल और डीजल कारों में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के जरिए गाड़ी के कई पार्ट्स को इलेक्ट्रिक आपूर्ति होती है। ऐसा करने से फ्यूल की खपत कम हो जाती है। मगर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम काफी अलग होता है। साथ ही इन कारों में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम काफी अहम होता है, जिसकी वजह से कार की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।  इलेक्ट्रिक मीटर पर रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दो तरह से काम करता है। पहले कार के पहियों को रफ्तार मिलती है और दूसरा बैटरी को चार्ज करने का काम करता है। इसके लिए कार के मीटर पर रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जाता है। इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार की रेंज बढ़ाने के लिए रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है। कार में इसकी सेटिंग को अलग-अलग निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही जरूरत न होने पर इस सिस्टम को बंद भी किया जा सकता है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Sun, 01 Sep 2024 03: 56 PM IST

अगर आप इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानते हैं तो आपने रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में सुना होगा। यह सिस्टम किस तरह से इलेक्ट्रिक कार की बैटरी चार्ज करता है। इस खबर में जानिए क्या है इसकी जानकारी।  Electric Car – फोटो : FREEPIK

विस्तार Follow Us

देश में इन इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को लेकर काफी चर्चा है। कार निर्माता धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की बढ़ती मांग और बिक्री के पीछे ईंधन की आसमान छूती कीमत भी एक बड़ी वजह है। अगर आप इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार के बारे में जानते हैं तो आपने रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में सुना या पढ़ा होगा। कार बाजार में आने वाली कई इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है। नीचे जानिए क्या है इसकी पूरी जानकारी।

कैसे काम करता है रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम वाहन चालक जब भी कार के ब्रेक पैडल को दबाते हैं तो ब्रेक पैडल हर हाइड्रोलिक ब्रेक पैडल पर लगे डिस्क और ड्रम ब्रेक में घर्षण पैदा करते हैं। इसी घर्षण की वजह से कार की गति धीरे-धीरे कम हो जाती है, इस दौरान ब्रेक से एनर्जी पैदा होती है। इस एनर्जी से रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम कार की बैटरी को चार्ज करता है। 
वहीं, एक सामान्य कार में ब्रेक पैडल दबाने से जो एनर्जी पैदा होती है, उसका कोई इस्तेमाल नहीं होता है। यही वजह है कि यह एनर्जी बर्बाद हो जाती है। इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार में ब्रेक लगाने की प्रक्रिया से पैदा होने वाली एनर्जी को बर्बाद नहीं होने दिया जाता है। 

कई फ्यूल कारों में मिलता है यह विकल्प कार बाजार में आने वाली कई एडवांस पेट्रोल और डीजल कारों में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के जरिए गाड़ी के कई पार्ट्स को इलेक्ट्रिक आपूर्ति होती है। ऐसा करने से फ्यूल की खपत कम हो जाती है। मगर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम काफी अलग होता है। साथ ही इन कारों में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम काफी अहम होता है, जिसकी वजह से कार की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। 

इलेक्ट्रिक मीटर पर रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दो तरह से काम करता है। पहले कार के पहियों को रफ्तार मिलती है और दूसरा बैटरी को चार्ज करने का काम करता है। इसके लिए कार के मीटर पर रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जाता है। इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार की रेंज बढ़ाने के लिए रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है। कार में इसकी सेटिंग को अलग-अलग निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही जरूरत न होने पर इस सिस्टम को बंद भी किया जा सकता है।