economic-survey:-'मोदी-सरकार-पिछले-दरवाजे-से-लागू-करना-चाहती-है-किसान-विरोधी-तीन-काले-कानून'
Economic Survey: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी तंज कसा. खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग कर एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘आप आज ढाई घंटे तक गला घोंटा का विलाप कर रहे थे, पर सच्चाई ये है कि आपकी सरकार ने 10 वर्षों में 140 करोड़ भारतीयों के अरमानों का गला घोंटा है’. पीएम मोदी ने क्या दिया था बयान? संसद के पिछले सत्र में हुए व्यवधान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, उस दौरान 140 करोड़ देशवासियों की आवाज को कुचलने का ‘अलोकतांत्रिक’ प्रयास हुआ था. पिछले सत्र में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर लोकसभा में उनके जवाब के दौरान विपक्ष के लगातार हंगामे की ओर संकेत करते हुए कहा, ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने का, उनकी आवाज को दबाने का… लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई स्थान नहीं हो सकता है. और, इन सबका पश्चाताप तक नहीं है, दिल में दर्द तक नहीं है. उन्होंने कहा, देशवासियों ने हमें यहां देश के लिए भेजा है, दल के लिए नहीं भेजा है. ये सदन दल के लिए नहीं, ये सदन देश के लिए है. खरगे ने आर्थिक सर्वेक्षण पर भी मोदी सरकार को घेरा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, आज का आर्थिक सर्वेक्षण मोदी सरकार की नाकामियों पर चमचमाते हुए खोखले लिफाफे की तरह है. खरगे ने नीट मामले, शिक्षा और कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. खरगे ने कई प्वाइंट पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री सदन में झूठ फेलाते हैं, NEET पेपर लीक पर जिम्मेदारी लेने से बचते हैं. आज युवाओं का भविष्य अधर में है. बेरोजगारी दर 9.2% पर है. नौकरियों के लिए भगदड़ मच रही है. कमरतोड़ महंगाई ने देश के परिवारों की बचत 50 वर्षों में सबसे निम्न स्तर पर कर दी है. खाद्य महंगाई 9.4% पर है, अनाज की महंगाई 8.75%, दलहन की महंगाई 16.07% और सब्जी की महंगाई 29.32% पर है. आर्थिक सर्वेक्षण कहता है कि चीन से FDI आना चाहिए. मोदी जी ने गलवान में 20 शहीदों का अपमान करते हुए चीन को राजनीतिक Clean Chit दी, आज उनके आर्थिक सर्वेक्षण ने चीन को आर्थिक Clean Chit दे दी है. भारत में चीनी वस्तुओं का आयात 2020 के बाद से 68% बढ़ गया है और चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा 75% बढ़ गया है. किसानों की हालत खराब है. आज की ही खबर कहती है कि अब मोदी सरकार पिछले दरवाज़े से किसान विरोधी तीन काले कानून फिर से लागू करना चाहती है. अन्नदाता किसानों की राष्ट्रीय औसत मासिक कृषि आय मात्र 5,298 रुपये है. आर्थिक सर्वेक्षण सफेद झूठ बोलकर दावा करता है कि गरीबी लगभग खत्म हो गई है. सच्चाई ये है कि देश में अमीरों और गरीबों के बीच अंतर 100 वर्षों में सबसे अधिक है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Economic Survey: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी तंज कसा. खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग कर एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘आप आज ढाई घंटे तक गला घोंटा का विलाप कर रहे थे, पर सच्चाई ये है कि आपकी सरकार ने 10 वर्षों में 140 करोड़ भारतीयों के अरमानों का गला घोंटा है’.

पीएम मोदी ने क्या दिया था बयान? संसद के पिछले सत्र में हुए व्यवधान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, उस दौरान 140 करोड़ देशवासियों की आवाज को कुचलने का ‘अलोकतांत्रिक’ प्रयास हुआ था. पिछले सत्र में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर लोकसभा में उनके जवाब के दौरान विपक्ष के लगातार हंगामे की ओर संकेत करते हुए कहा, ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने का, उनकी आवाज को दबाने का… लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई स्थान नहीं हो सकता है. और, इन सबका पश्चाताप तक नहीं है, दिल में दर्द तक नहीं है. उन्होंने कहा, देशवासियों ने हमें यहां देश के लिए भेजा है, दल के लिए नहीं भेजा है. ये सदन दल के लिए नहीं, ये सदन देश के लिए है.

खरगे ने आर्थिक सर्वेक्षण पर भी मोदी सरकार को घेरा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, आज का आर्थिक सर्वेक्षण मोदी सरकार की नाकामियों पर चमचमाते हुए खोखले लिफाफे की तरह है. खरगे ने नीट मामले, शिक्षा और कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. खरगे ने कई प्वाइंट पर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री सदन में झूठ फेलाते हैं, NEET पेपर लीक पर जिम्मेदारी लेने से बचते हैं. आज युवाओं का भविष्य अधर में है. बेरोजगारी दर 9.2% पर है. नौकरियों के लिए भगदड़ मच रही है. कमरतोड़ महंगाई ने देश के परिवारों की बचत 50 वर्षों में सबसे निम्न स्तर पर कर दी है. खाद्य महंगाई 9.4% पर है, अनाज की महंगाई 8.75%, दलहन की महंगाई 16.07% और सब्जी की महंगाई 29.32% पर है. आर्थिक सर्वेक्षण कहता है कि चीन से FDI आना चाहिए. मोदी जी ने गलवान में 20 शहीदों का अपमान करते हुए चीन को राजनीतिक Clean Chit दी, आज उनके आर्थिक सर्वेक्षण ने चीन को आर्थिक Clean Chit दे दी है. भारत में चीनी वस्तुओं का आयात 2020 के बाद से 68% बढ़ गया है और चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा 75% बढ़ गया है. किसानों की हालत खराब है. आज की ही खबर कहती है कि अब मोदी सरकार पिछले दरवाज़े से किसान विरोधी तीन काले कानून फिर से लागू करना चाहती है. अन्नदाता किसानों की राष्ट्रीय औसत मासिक कृषि आय मात्र 5,298 रुपये है. आर्थिक सर्वेक्षण सफेद झूठ बोलकर दावा करता है कि गरीबी लगभग खत्म हो गई है. सच्चाई ये है कि देश में अमीरों और गरीबों के बीच अंतर 100 वर्षों में सबसे अधिक है.