नदी पार कर स्कूल जाते बच्चे – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
डिंडौरी के करंजिया विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चकमी इलाके में हड़सत्ती और देवतराई मोहल्ले के बच्चों को सिवनी नदी पार करके स्कूल जाना पड़ता है। दोनों मोहल्ले से करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे नदी को पार करके प्राथमिक शाला बोईरहा में पढ़ने आते हैं। नदी पार करने के दौरान कोई हादसा न हो जाए, जिसको ध्यान में रखते हुए अभिभावक बच्चों के साथ मौजूद रहते हैं और वे बरसात के मौसम में रोजाना इसी तरह से नदी पार करके बच्चों को स्कूल तक पहुंचाते हैं। छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर जाते हैं।
बता दें कि जिस सिवनी नदी को बच्चे पार करते हैं, वो पहाड़ों से निकलने वाली नदी है और ऊपरी इलाक़े में तेज बारिश होने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है। नदी पार करने के दौरान जलस्तर बढ़ जाने से कभी भी हादसा हो सकता है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से नदी में पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं। अभिभावक बताते हैं कि जिस दिन नदी का जलस्तर अधिक रहता है, उस दिन बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है।
ग्राम पंचायत के सरपंच का कहना है कि उनके द्वारा नदी में पुल बनवाने की काफ़ी कोशिशें की गईं। स्थानीय से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक किसी भी ज़िम्मेदार ने सुध नहीं ली है।
Comments