dibrugarh-train-accident:-लोको-पायलट-ने-हादसे-से-पहले-सुनी-धमाके-की-आवाज
Dibrugarh Train Accident: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की 8 से 1 बोगियां पलट गईं. जिसमें सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में 31 लोग घायल भी हुए हैं. हादसे कैसे हुई, इसकी हाई लेवल जांच कराई जाएगी. रेलवे मंत्रालय की ओर से मुआवजे की घोषणा भी कर दी गई है. यूपी ट्रेन हादसे का देखें वीडियो, बदहवास भागते दिखे यात्री लोको पायलट ने धमाके की सुनी थी आवाज लोको पायलट ने हादसे को लेकर बड़ा दावा किया है. लोको पायलट त्रिभुवन ने बताया कि हादसे से पहले उसने धमाके की आवाज सुनी थी. रेल में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने भी यही दावा किया है. डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री का दावा है, मुझे हाजीपुर जाना था. घटना से पहले हल्का विस्फोट हुआ और उसके बाद एक जोरदार झटका महसूस हुआ. फिर कोच पटरी से उतर गए. हर तरफ बदहवासी, अपनों को ढूंढ़ते नजर आए लोग पटरियों से कुछ दूरी पर लोगों की अटैचियां और सामान बिखरे पड़े थे. बोगियों से बचकर बाहर निकले कुछ लोग बदहवास पटरियों के पास बैठे दिखे, तो कई लोग अपनों को ढूंढ़ते नजर आए. बच गए लोगों को बस एक ही फिक्र थी कि उसके अपने सुरक्षित हैं या नहीं. ट्रेन के कुछ यात्री दोपहर के भोजन के बाद आराम कर रहे थे, वहीं अन्य लोग आने वाले स्टेशन पर उतरने की तैयारी में थे. इसी दौरान मोतीगंज इलाके में यात्रियों को जोरदार झटका लगा और डिब्बे पटरी से उतर गए. यात्रियों ने क्या बताया? चंडीगढ़ से सीवान जा रहे मणि तिवारी ने बताया, ‘हम लोग चंडीगढ़ से सीवान जा रहे थे. बोगी नंबर बी-1 में मेरी 10 और 16 नंबर सीट थी. यहां पर ट्रेन एकदम से पटरी से उतर गई, जिसकी वजह से ट्रेन पलट गई और अनेक लोगों को चोटें लगी हैं. ट्रेन के बी2 कोच में यात्रा कर रहे 35 वर्षीय मनीष तिवारी ने बताया, ‘मैं खिड़की के पास अपनी सीट पर बैठा था, तभी मैंने तेज आवाज सुनी और झटका महसूस किया, जिससे मैं गिर पड़ा. Also Read: Dibrugarh Train Accident: ‘पीएम मोदी और रेल मंत्री लें हादसे की जिम्मेदारी’, केंद्र पर बरसे खरगे, कहा- हर रूट पर लागू हो कवच सिस्टम

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dibrugarh Train Accident: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की 8 से 1 बोगियां पलट गईं. जिसमें सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में 31 लोग घायल भी हुए हैं. हादसे कैसे हुई, इसकी हाई लेवल जांच कराई जाएगी. रेलवे मंत्रालय की ओर से मुआवजे की घोषणा भी कर दी गई है.

यूपी ट्रेन हादसे का देखें वीडियो, बदहवास भागते दिखे यात्री

लोको पायलट ने धमाके की सुनी थी आवाज लोको पायलट ने हादसे को लेकर बड़ा दावा किया है. लोको पायलट त्रिभुवन ने बताया कि हादसे से पहले उसने धमाके की आवाज सुनी थी. रेल में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने भी यही दावा किया है. डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री का दावा है, मुझे हाजीपुर जाना था. घटना से पहले हल्का विस्फोट हुआ और उसके बाद एक जोरदार झटका महसूस हुआ. फिर कोच पटरी से उतर गए.

हर तरफ बदहवासी, अपनों को ढूंढ़ते नजर आए लोग पटरियों से कुछ दूरी पर लोगों की अटैचियां और सामान बिखरे पड़े थे. बोगियों से बचकर बाहर निकले कुछ लोग बदहवास पटरियों के पास बैठे दिखे, तो कई लोग अपनों को ढूंढ़ते नजर आए. बच गए लोगों को बस एक ही फिक्र थी कि उसके अपने सुरक्षित हैं या नहीं. ट्रेन के कुछ यात्री दोपहर के भोजन के बाद आराम कर रहे थे, वहीं अन्य लोग आने वाले स्टेशन पर उतरने की तैयारी में थे. इसी दौरान मोतीगंज इलाके में यात्रियों को जोरदार झटका लगा और डिब्बे पटरी से उतर गए.

यात्रियों ने क्या बताया? चंडीगढ़ से सीवान जा रहे मणि तिवारी ने बताया, ‘हम लोग चंडीगढ़ से सीवान जा रहे थे. बोगी नंबर बी-1 में मेरी 10 और 16 नंबर सीट थी. यहां पर ट्रेन एकदम से पटरी से उतर गई, जिसकी वजह से ट्रेन पलट गई और अनेक लोगों को चोटें लगी हैं. ट्रेन के बी2 कोच में यात्रा कर रहे 35 वर्षीय मनीष तिवारी ने बताया, ‘मैं खिड़की के पास अपनी सीट पर बैठा था, तभी मैंने तेज आवाज सुनी और झटका महसूस किया, जिससे मैं गिर पड़ा.

Also Read: Dibrugarh Train Accident: ‘पीएम मोदी और रेल मंत्री लें हादसे की जिम्मेदारी’, केंद्र पर बरसे खरगे, कहा- हर रूट पर लागू हो कवच सिस्टम