dibrugarh-train-accident:-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़-एक्सप्रेस-के-आठ-डिब्बे-पटरी-से-उतरे
Dibrugarh Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. रेल हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हादसा पीड़ितों के लिए संवेदना जाहिर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. Dibrugarh Train Accident | PTI Dibrugarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हो गया.  यहां चंडीगढ़ से असम जा रही चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. भयावह रेल हादसे में अब तक 2 यात्रियों की मौत हो गई है. हादसे के कारण  वहीं 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मेडिकल टीम और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं. रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए है. वहीं, रेल हादसे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार हादसे की जिम्मेदारी ले.    खरगे ने केंद्र पर बोला हमला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे को लेकर कहा कि ट्रेन का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि महीने भर पहले एक मालगाड़ी के सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा जाने से 11 लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने कहा कि ऑटोमेटिक सिग्नल की विफलता, संचालन के प्रबंधन में कई स्तरों पर खामियां, और लोको पायलट और ट्रेन प्रबंधक के पास वॉकी-टॉकी जैसे अहम सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता के कारण रेल हादसे हो रहे हैं. Video: ट्रेन हादसे के बाद हर तरफ मची थी चीख-पुकार, देखें वीडियो खरगे ने पीएम मोदी और रेल मंत्री पर किया हमला अपने ट्वीट में खरगे ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और रेल मंत्री जो आत्म-प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं उन्हें भारतीय रेलवे में हुई भारी चूक की सीधी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. खरगे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्नत सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने और हादसों को रोकने के लिए पूरे देश में सभी रेलवे रूट पर कवच-रोधी प्रणाली को जल्द से जल्द स्थापित किया जाना चाहिए. The derailment of Chandigarh-Dibrugarh Express in UP, is yet another instance of how Modi Govt has systematically jeopardised Rail safety. Our deepest condolences to the families of the bereaved, and our thoughts and prayers are with the injured. A month ago, 11 people lost… — Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2024 आठ डिब्बे पटरी से उतरे, चार यात्रियों की मौत चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये.  इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और से ज्यादा लोग  घायल हो गये हैं. जिलाधिकारी डॉ नेहा शर्मा ने घटना को लेकर कहा है कि हादसे में ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए और अब तक चार लोगों की मौत की सूचना है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मौके पर करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौजूद हैं. हेल्पलाइन नंबर जारी जिलाधिकारी ने कहा कि घटना के बाद हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिए गए हैं. हेल्पलाइन नंबर 895 7400 965 (लखनऊ), 895 7409 292 (गोंडा) और 0551 2209 169 (गोरखपुर) जारी किये गये हैं. वहीं घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों को जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. हादसे के कारण कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस समेत 10 रेलगाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है. भाषा इनपुट के साथ Also Read: यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 8 डिब्बे बेपटरी, 4 की मौत, मुआवजे की घोषणा

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dibrugarh Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. रेल हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हादसा पीड़ितों के लिए संवेदना जाहिर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

Dibrugarh Train Accident | PTI Dibrugarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हो गया.  यहां चंडीगढ़ से असम जा रही चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. भयावह रेल हादसे में अब तक 2 यात्रियों की मौत हो गई है. हादसे के कारण  वहीं 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मेडिकल टीम और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं. रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए है. वहीं, रेल हादसे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार हादसे की जिम्मेदारी ले.
  
खरगे ने केंद्र पर बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे को लेकर कहा कि ट्रेन का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि महीने भर पहले एक मालगाड़ी के सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा जाने से 11 लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने कहा कि ऑटोमेटिक सिग्नल की विफलता, संचालन के प्रबंधन में कई स्तरों पर खामियां, और लोको पायलट और ट्रेन प्रबंधक के पास वॉकी-टॉकी जैसे अहम सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता के कारण रेल हादसे हो रहे हैं.

Video: ट्रेन हादसे के बाद हर तरफ मची थी चीख-पुकार, देखें वीडियो

खरगे ने पीएम मोदी और रेल मंत्री पर किया हमला
अपने ट्वीट में खरगे ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और रेल मंत्री जो आत्म-प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं उन्हें भारतीय रेलवे में हुई भारी चूक की सीधी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. खरगे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्नत सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने और हादसों को रोकने के लिए पूरे देश में सभी रेलवे रूट पर कवच-रोधी प्रणाली को जल्द से जल्द स्थापित किया जाना चाहिए.

The derailment of Chandigarh-Dibrugarh Express in UP, is yet another instance of how Modi Govt has systematically jeopardised Rail safety.

Our deepest condolences to the families of the bereaved, and our thoughts and prayers are with the injured.

A month ago, 11 people lost…

— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2024 आठ डिब्बे पटरी से उतरे, चार यात्रियों की मौत
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये.  इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और से ज्यादा लोग  घायल हो गये हैं. जिलाधिकारी डॉ नेहा शर्मा ने घटना को लेकर कहा है कि हादसे में ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए और अब तक चार लोगों की मौत की सूचना है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मौके पर करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौजूद हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी
जिलाधिकारी ने कहा कि घटना के बाद हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिए गए हैं. हेल्पलाइन नंबर 895 7400 965 (लखनऊ), 895 7409 292 (गोंडा) और 0551 2209 169 (गोरखपुर) जारी किये गये हैं. वहीं घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों को जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. हादसे के कारण कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस समेत 10 रेलगाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 8 डिब्बे बेपटरी, 4 की मौत, मुआवजे की घोषणा