dhirendra-shastri-:-बागेश्वर-वाले-बाबा-का-दिव्य-दरबार-और-पर्ची-कार्यक्रम-कैंसिल;-भीड़-गर्मी-से-बदला-कथा-का-समय
दिव्य दरबार और पर्ची कार्यक्रम रद्द हो गया। - फोटो : अमर उजाला विस्तार बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने 15 मई यानी सोमवार को लगने वाले दिव्य दरबार को रद्द कर दिया गया है। अत्यधिक भीड़ और गर्मी को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री और आयोजन समिति द्वारा यह फैसला लिया गया। अब पर्ची कार्यक्रम 15 मई को नहीं होगा। हालांकि, बाबा का हनुमंत कथा जारी रहेगा। आयोजन समिति ने कहा है कि सूर्यास्त से पहले हनुंमत कथा का समापन हो जाएगा। संभावना है कि कथा का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रखा जाएगा। इधर, योजना समिति की ओर से अपील की गई है कि भीड़ और गर्मी को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है। जो श्रद्धालु सोमवार को तरैत पाली मठ पहुंचने वाले थे, वह अब घर से अपना कार्यक्रम देखें। पंडाल की क्षमता 3 लाख है लेकिन करीब 7 लाख लोगों की भीड़ जुट गई।  कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है इधर रविवार को  कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रविवार के कार्यक्रम को 15 मिनट पहले 6: 45 बजे समाप्त करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि भगवान की कथा का मतलब आनंद होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यहां अत्यधिक गर्मी हो गई है और लोगों की भीड़ भी काफी हो गई है। इससे कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि इस हनुमंत कथा से किसी का कोई नुकसान हो। उन्होंने मंच से यह भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर पर बैठकर ही टीवी चैनल पर उनके कार्यक्रम को देखें। उन्होंने यह भी कहा कि अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए सोमवार के कार्यक्रम दिव्य दरबार और अर्जी लगाने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम रद्द हुआ तो सूचना खुद देंगे उन्होंने लोगों से बताया कि इस बात की सूचना सोमवार सुबह प्रेस वार्ता के जरिए दे दी जाएगी। उन्होंने बार-बार लोगों से यही आग्रह किया कि वे सभा स्थल पर इतना ज्यादा भीड़ की संख्या में नहीं आए। वह नहीं चाहते कि भीड़ के कारण कोई अप्रिय घटना हो जाए। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर बार-बार आग्रह किया और कहा कि वे सभी अपने घर पर रहकर भी कार्यक्रम को टीवी के माध्यम से देखें। उनकी अर्जी यहां लग जाएगी। उन्होंने सभी का कल्याण होने की बात कही है। बागेश्वर धाम वाले बाबा ने कहा कि कल सोमवार को उनका दिव्य दरबार लगता भी है तो जो लोग पंडाल में पहुंच रहे हैं, वह कल अपने साथ किसी को लेकर नहीं आएं। उन्होंने कहा कि हमें पटना से यहां तक पहुंचने में 10 किलोमीटर तक जाम का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग घर बैठ कर ही बागेश्वर धाम संत चैनल पर मेरे कार्यक्रम को लाइव देखें। उन्होंने कहा कि यहां तो पागल ही पागल पहुंच रहे हैं।  अगर लगता है दरबार, लगी अर्जी तो... कार्यक्रम स्थल के मंच से आयोजक समिति ने बताया कि 15 मई सोमवार को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार 11: 15 पर लगने वाला था। लेकिन, लगातार बढ़ रही भीड़ और गर्मी को देखते हुए दिव्य दरबार और पर्ची कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि, हनुंमत कथा जारी रहेगा। सूर्यास्त से पहले इसका भी समापन हो जाएगा।  अगर कार्यक्रम में बदलाव नहीं हुआ तो लोग किसी भी मरीज को लेकर कार्यक्रम स्थल पर नहीं आएं। आयोजक समिति ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर जो भी बाबा के दिव्य दरबार में अर्जी लगाना चाहते हैं, वह मरीज की तस्वीर लेकर ही आएं। फोटो के माध्यम से ही बाबा उनकी बीमारी को देखेंगे और फिर उन्हें फोन से सूचना दे दी जाएगी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिव्य दरबार और पर्ची कार्यक्रम रद्द हो गया। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने 15 मई यानी सोमवार को लगने वाले दिव्य दरबार को रद्द कर दिया गया है। अत्यधिक भीड़ और गर्मी को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री और आयोजन समिति द्वारा यह फैसला लिया गया। अब पर्ची कार्यक्रम 15 मई को नहीं होगा। हालांकि, बाबा का हनुमंत कथा जारी रहेगा। आयोजन समिति ने कहा है कि सूर्यास्त से पहले हनुंमत कथा का समापन हो जाएगा। संभावना है कि कथा का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रखा जाएगा। इधर, योजना समिति की ओर से अपील की गई है कि भीड़ और गर्मी को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है। जो श्रद्धालु सोमवार को तरैत पाली मठ पहुंचने वाले थे, वह अब घर से अपना कार्यक्रम देखें। पंडाल की क्षमता 3 लाख है लेकिन करीब 7 लाख लोगों की भीड़ जुट गई। 

कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है
इधर रविवार को  कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रविवार के कार्यक्रम को 15 मिनट पहले 6: 45 बजे समाप्त करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि भगवान की कथा का मतलब आनंद होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यहां अत्यधिक गर्मी हो गई है और लोगों की भीड़ भी काफी हो गई है। इससे कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि इस हनुमंत कथा से किसी का कोई नुकसान हो। उन्होंने मंच से यह भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर पर बैठकर ही टीवी चैनल पर उनके कार्यक्रम को देखें। उन्होंने यह भी कहा कि अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए सोमवार के कार्यक्रम दिव्य दरबार और अर्जी लगाने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

कार्यक्रम रद्द हुआ तो सूचना खुद देंगे
उन्होंने लोगों से बताया कि इस बात की सूचना सोमवार सुबह प्रेस वार्ता के जरिए दे दी जाएगी। उन्होंने बार-बार लोगों से यही आग्रह किया कि वे सभा स्थल पर इतना ज्यादा भीड़ की संख्या में नहीं आए। वह नहीं चाहते कि भीड़ के कारण कोई अप्रिय घटना हो जाए। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर बार-बार आग्रह किया और कहा कि वे सभी अपने घर पर रहकर भी कार्यक्रम को टीवी के माध्यम से देखें। उनकी अर्जी यहां लग जाएगी। उन्होंने सभी का कल्याण होने की बात कही है। बागेश्वर धाम वाले बाबा ने कहा कि कल सोमवार को उनका दिव्य दरबार लगता भी है तो जो लोग पंडाल में पहुंच रहे हैं, वह कल अपने साथ किसी को लेकर नहीं आएं। उन्होंने कहा कि हमें पटना से यहां तक पहुंचने में 10 किलोमीटर तक जाम का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग घर बैठ कर ही बागेश्वर धाम संत चैनल पर मेरे कार्यक्रम को लाइव देखें। उन्होंने कहा कि यहां तो पागल ही पागल पहुंच रहे हैं। 

अगर लगता है दरबार, लगी अर्जी तो…
कार्यक्रम स्थल के मंच से आयोजक समिति ने बताया कि 15 मई सोमवार को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार 11: 15 पर लगने वाला था। लेकिन, लगातार बढ़ रही भीड़ और गर्मी को देखते हुए दिव्य दरबार और पर्ची कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि, हनुंमत कथा जारी रहेगा। सूर्यास्त से पहले इसका भी समापन हो जाएगा।  अगर कार्यक्रम में बदलाव नहीं हुआ तो लोग किसी भी मरीज को लेकर कार्यक्रम स्थल पर नहीं आएं। आयोजक समिति ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर जो भी बाबा के दिव्य दरबार में अर्जी लगाना चाहते हैं, वह मरीज की तस्वीर लेकर ही आएं। फोटो के माध्यम से ही बाबा उनकी बीमारी को देखेंगे और फिर उन्हें फोन से सूचना दे दी जाएगी।

Posted in MP