संत रविदास समरसता रथ यात्रा की रवानगी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
संत रविदास जी की साधना स्थली माने जाने वाला रीवे कुंड की पूजन कर मंदिर में दर्शन पूजन के बाद रेवा कुंड का जल मंदिर स्थल की माटी समरसता यात्रा रथ पर संग्रहित करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया गया। उसके बाद मांडू के प्रसिद्ध चतुर्भुज श्रीराम मंदिर से रथ को कैलाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि संत रविदास जी महाराज ने जात-पात के भेदभाव को मिटाया और समाज को एकता के सूत्र में बांधा। साथ ही उन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं का जमकर गुणगान किया। पत्रकारों से चर्चा में बोले कि संत रविदास ने मुगलों के साम्राज्य के दौरान समाज की एकता के लिए काम किया। लोगों को जागरूक किया, ज्यादती के खिलाफ संघर्ष किया। आज के युग में जब पूरी दुनिया लड़ रही है, ऐसे में उनके मानवता के संदेश की आज आवश्यकता है।
यह यात्रा राजनीतिक नहीं समाज की यात्रा है। समाज में जनजागृति लाने के लिए यह एक संदेश है। यह सभी की यात्रा है, वहीं संत रविदास समरसता रथयात्रा की रवानगी के दौरान कैलाश विजयवर्गीय मादल दल के साथ थिरकते भी नजर आए। आयोजन में युवा आयोग अध्यक्ष निशांत खरे, कैबिनेट दर्जा प्राप्त राजेश अग्रवाल, धार विधायक नीना वर्मा, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी शामिल हुए। वहीं, यात्रा मांडव से रवाना होकर नालछा बगड़ी होकर मंगलवार शाम धार पहुंची। जहां से जिले भर में भ्रमण करते हुए 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मंदिर के भूमि पूजन के साथ यात्रा का समापन होगा।
Comments