न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: बड़वानी ब्यूरो Updated Tue, 20 Aug 2024 11: 08 PM IST
मध्य प्रदेश के धार जिले की बाकानेर पुलिस चौकी का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक पांच साल का मासूम बच्चा शिकायत दर्ज कराने पुलिस चौकी पहुंचा गया। वहीं, चौकी में मौजूद पुलिस अधिकारी जब बच्चे से इसकी शिकायत के बारे में पूछते हैं, तब वह मासूम रोते हुए अपने ही अंदाज में इक़बाल नाम के शख्स की शिकायत उनसे करता है। इस पर पुलिस अधिकारी ने उसे भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे इकबाल को पकड़ कर जेल में बंद कर देंगे। इतना सुनकर बच्चा खुश हुआ और उठकर बाहर चला गया। पता चला कि इकबाल उसके पिता का ही नाम है। बच्चा पिता की ही शिकायत करने बाकानेर चौकी जा पहुंचता था।
धार जिले के मनावर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली बाकानेर पुलिस चौकी के भीतर, एक मासूम बच्चे का शिकायत दर्ज कराते हुए एक वीडियो, सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक मासूम बच्चा अपने पिता से इस कदर नाराज दिख रहा है कि वह उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने चौकी तक जा पहुंच गया। दरअसल बच्चे को अपने पिता का डांटना पसंद नहीं आया। फिर क्या था, मासूम ने इस बात को दिल पर ले लिया, और घर के समीप कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिस चौकी तक भी रोते रोते जा पहुंचा। बच्चे को गुस्से में देख वहां मौजूद सहायक उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे पहले तो कुर्सी पर बिठाया। उसकी नाराजगी की वजह पूछी। जिस पर मासूम बच्चे ने रोते हुए बताया कि पिता ने उसे मारा है। रोजाना ही नदी के पास और सड़क की तरफ नहीं जाने का कहकर डांटते रहते हैं। इसी बात की रिपोर्ट लिखाने आया हूं।
मासूम बोला, पिता को कर दो थाने में बंद
यही नहीं, मासूम बच्चा हसनैन रोते हुए पुलिसकर्मियों से बोलता है कि मेरी रिपोर्ट लिखकर मेरे पिता को थाने में बंद कर दो। इधर, मासूम की बातें सुनकर, चौकी में मौजूद सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए । हालांकि पुलिस ने मासूम की पूरी बात ध्यान से सुनी और बाद में उसे लाड़ प्यार से समझाइश भी दी कि रोजाना स्कूल जाना और मस्ती नहीं करना। हम तुम्हारे पिताजी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस तरह का आश्वासन देकर उसे वापस लौटाया। वहीं चौकी प्रभारी अश्विन चौहान द्वारा, बच्चे के घर पर पहुंचकर उसके पिता इकबाल को भी समझाइश और हिदायत दी गई। साथ ही यह भी नजर रखी गई कि उसके पिता इकबाल बच्चों पर ठीक तरह से ध्यान देते हैं अथवा नहीं। हालांकि इस दौरान बच्चा अपने परिवार में पिता के साथ में हर बार खुश नजर आया।
मासूम बोला पिता ने डांटा, तो पिता बोले नदी पर जाता था
इधर, जब बच्चे हसनैन से उसके पिता की शिकायत करने जाने के संबंध में पूछा गया तो उसने बताया कि वह नदी पर नहाने जाता था, तो उसके पापा उसे चिल्लाते थे। इसलिए वह उनकी शिकायत करने पुलिस चौकी चला गया था। वहां पर सर ने उसे बोला कि अब ठीक से स्कूल जाना। एक भी छुट्टी मत मारना, और मस्ती मत करना। वहीं जब इस मासूम के पिता इकबाल खत्री से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा स्कूल नहीं जाता था और नदी पर नहाने चला जाता था, और सड़क पर भी घूमते रहता था। जिस पर उन्होंने उसे डांटा था, तो वह रिपोर्ट लिखाने चौकी चला गया था। वहीं, उसका वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने बताया कि उनके पास इसको लेकर इतनी जगह से फोन आ रहे हैं कि वह सब को जवाब दे देकर थक गए हैं। हालांकि इस मामले में बीकानेर चौकी प्रभारी अश्विन चौहान एवं एएसआई गोरेलाल शुक्ला की इस संवेदनशील मामले में की गई कार्रवाई की सभी ओर प्रशंसा हो रही है।
Recommended
VIDEO : दीन दयाल अस्पताल के बाहर बच्चों ने निकाली रैली, गूंजा ‘वी वांट जस्टिस’ VIDEO : कानपुर में पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को किया गिरफ्तार VIDEO : घाटमपुर में मालगाड़ी की छत पर चढ़ा मानसिक बीमार युवक, झुलसा VIDEO : कोलकाता रेप-मर्डर केस, हमीरपुर में प्रशिक्षु चिकित्सकों ने निकाली रैली VIDEO : गोविंदपुरी पुराने पुल पर लगा भीषण जाम, एंबुलेंस को भी नहीं मिला रास्ता VIDEO : फर्रुखाबाद में जाहरवीर गोगा महाराज का वार्षिक मेला संपन्न, अकीदत के साथ उठे निशान…जमकर उमड़ी भीड़ VIDEO : करनाल में कांग्रेस की संदेश यात्रा… रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साधा भाजपा पर निशाना VIDEO : सतपाल रायजादा बोले- अनुराग ठाकुर जान लें गांधी परिवार सहित हर कांग्रेसी की जाति त्याग और बलिदान VIDEO : बंगाणा के रायपुर मैदान स्कूल में सर्वधर्म समभाव सभा आयोजित VIDEO : उपायुक्त ऊना ने सद्भावना दिवस पर दिलाई सामाजिक सद्भाव एवं एकता की शपथ VIDEO : छिंज मेला कोहलड़ी में 150 पहलवानों ने लिया भाग, इतना मिला ईनाम VIDEO : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में हड़ताल जारी, ये बोलीं महिला चिकित्सक VIDEO : आगरा में भी है वृंदावन की तरह बांके बिहारी का मंदिर, 200 साल पहले हुई थी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा VIDEO : आगरा में शरारती तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस VIDEO : आगरा में जारी है रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, बोले- मांगे पूरी न होने तक नहीं करेंगे काम VIDEO : सतपाल रायजादा बोले- संतोषगढ़ सीएचसी को बनाएंगे सिविल अस्पताल, बेड संख्या होगी 50 VIDEO : बरेली के प्रीत होटल में युवती की गला काटकर हत्या, प्रेमी फरार Tikamgarh: नपा अध्यक्ष के अविश्वास को लेकर पार्षद पहुंचे कलेक्टर के पास, कांग्रेस अपने पार्षदों पर लेगी एक्शन VIDEO : चंबा में जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने किया मैराथन का आयोजन VIDEO : भारी बारिश से जोशीमठ के पगनों गांव में घुसा पानी और मलबा, लोगों में दहशत VIDEO : एबीवीपी कोटाबाग ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, की ये मांग VIDEO : मथुरा के बलदेव में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव, रालोद जिलाध्यक्ष के बेटे ने किया नामांकन VIDEO : लुधियाना में सीआरपी कॉलोनी में पावरकॉम अधिकारियों ने चेक किए मीटर VIDEO : भिवानी सब ब्रांच के खरकड़ा के पास दादरी हैड पर मिला शव VIDEO : कुल्लू में अवैध कब्जों पर कार्रवाई से शहर के व्यापारियों में हड़कंप VIDEO : जिला परिषद हमीरपुर की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, कुर्सियां रह गईं खाली Tikamgarh News: तालाब के घाटों पर केंद्रीय मंत्री ने चलाया सफाई अभियान, इंदौर को लेकर कही ये बात VIDEO : फतेहपुर में अराजक तत्वों ने राम दरबार की मूर्तियों को तोड़ा, ग्रामीणों और बजरंग दल का हंगामा, रोड किया जाम VIDEO : पीलीभीत में सिपाही पर जानलेवा हमला, युवक ने पेट में घोंपा चाकू VIDEO : संभल में मिलावटी रसगुल्ले कराए नष्ट कराए, पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े, नमूना भेजा गया लैब
Comments