कार्रवाई करने पहुंची ईडी की टीम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
धार शहर के बहुचर्चित सेंट टेरेसा जमीन की खरीदी बिक्री मामले में में ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी के अधिकारी गुरुवार सुबह सेंट टेरेसा कम्पाउंड पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।
बता दें, दान में मिली ज़मीन को लोगों ने मिलकर बेच दिया था, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण कायम कर 50 लोगों के साथ संस्था को भी आरोपी बनाया था। 250 करोड़ के सेंट टेरेसा घोटाले में मुख्य आरोपी सुधीर जैन अभी तक फरार है। सुधीर जैन की प्रॉपर्टी को भी ईडी की टीम खंगाल रही है। दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। दान में मिली जमीन की खरीदी बिक्री के बाद धार की कोतवाली पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। धार शहर के कई रसूखदारों का नाम भी सेंट टेरेसा घोटाले में सामने आया था। फिलहाल सेंट टेरेसा के सुधीर दास के बंगले पर ईडी की कार्रवाई जारी है।
Comments