धार के गणपति घाट पर फिर एक वाहन चालक जिंदा जल गया। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
धार जिले के राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात भीषण हादसा हो गया। घाट उतर रहा ट्रॉला अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसा और इंदौर की ओर आ रहे कंटेनर से उसकी टक्कर हो गई। टकराने से दोनों वाहनों में आग लग गई। दुर्घटना में ट्रॉले के ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं कंटेनर के ड्राइवर को मामूली चोट आई।
जानकारी अनुसार घटना रात्रि एक बजे के लगभग हुई। यूरिया भरा ट्रॉला क्रमांक एमएच 18 बिजी 3672 घाट उतर धामनोद की ओर जा रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर चढ़ने वाली लेन में जा पहुंचा और कंटेनर क्रमांक एमपी 40 एचए 0197 से जा टकराया। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही धामनोद थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह और काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान मौके पर पहुंचे। यहां धामनोद से फायर ब्रिगेड बुलाकर वाहनों में आग बुझाई गई। घटना के बाद इंदौर की ओर जाने वाली लेन को बंद कर एक ही लेन से ट्रैफिक चलाया गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं चोटिल कंटेनर ड्राइवर मुजफर पिता सुखदेवम निवासी तेजाजी नगर इंदौर ने बताया कि मुंबई से चलकर इंदौर की ओर जा रहा था कि अचानक सामने से ट्रॉला आ गया। वे कुछ समझते इतने में टक्कर मार दी। हालाकि वे तुरंत कूद गए और बाल-बाल बचे। उन्हें मामूली चोट आई है।
गौरतलब है कि मौत के गणपति घाट पर जिंदा जलकर मरने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है। अभी तक धार जिले में डेढ़ किलोमीटर के मार्ग पर, 400 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। केंद्र सरकार ने भी घाट पर दुर्घटना रोकने के लिए गंभीरता से कदम उठाए हैं। इसके लिए एक नई लेन का निर्माण किया जा रहा है। जो कि शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। ज्ञात रहे कि पूर्व में भी अलग अलग भयानक हादसों में वाहनों में आग लगने से 15 से अधिक लोगों की जिंदा जलकर मौतें हो चुकी हैं।
Comments