Delhi Water Crisis: दिल्ली में गंभीर जल संकट को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी शामिल थीं. उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार की काम करने की नीयत नहीं है, एक दशक से केजरीवाल सरकार यहां सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया है. दिल्ली जल बोर्ड का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर चरमराती अवस्था में है, दिल्ली में ऐसा लगता है कि गैरकानूनी टैंकर माफिया को केजरीवाल सरकार प्रोत्साहित कर रही है. दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के नियंत्रण में हैं, दिल्ली की जनता को पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है.
#watch | BJP MP from New Delhi Bansuri Swaraj says, “…The Kejriwal government has no intention to work. The Kejriwal government has been in power here for a decade but the Chief Minister and his government have done nothing. The entire infrastructure of the Delhi Jal Board is… pic.twitter.com/5LdbFj3Owm
— ANI (@ANI) June 17, 2024 संजय सिंह ने कहा- बीजेपी नहीं चाहती दिल्ली के लोगों को पानी मिले दिल्ली में जल संकट के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में भाजपा प्रायोजित जल संकट हो रहा है. जब मैं यह कहता हूं, तो इसका मतलब है कि भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को पानी मिले.
#WATCH | Delhi | On BJP protest against Delhi govt over water crisis issue in Delhi, AAP MP Sanjay Singh says, “BJP sponsored water crisis is happening in Delhi. When I say this, it means that the BJP does not want the people of Delhi should get water…” pic.twitter.com/duHkdMlvtr
— ANI (@ANI) June 17, 2024 प्रवीण खंडेलवाल ने केजरीवाल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, पानी का संकट कोई नया नहीं है, पिछले 10 सालों से जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार है हर साल यह संकट आता है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब हर साल यह संकट आता है तो उन्होंने इसका स्थाई समाधान क्यों नहीं निकाला? वे चाहते हैं कि यह मुद्दा जीवित रहे और वे आरोपों की राजनीति कर पाएं.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार को पानी चोर बताया दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, पानी की चोरी हो रही है। अरविंद केजरीवाल और उनके नेता पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं. अगर चोरी, कालाबाजारी और लीकेज बंद हो जाए तो दिल्ली को पानी मिलेगा. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
रविवार को बीजेपी दिल्ली में 14 जगहों पर किया था प्रदर्शन, जल बोर्ड के कार्यालय पर हमला बीजेपी ने शहर में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के खिलाफ रविवार को ‘मटका फोड़’ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पानी की कमी को लेकर शहर में 14 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर जमकर हंगामा किया. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर हमले का नेतृत्व किया. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुए थे, उसमें प्रदर्शनकारियों ने जल बोर्ड के ऑफिस पर पत्थर से हमला किया था, जिससे ऑफिस में लगे कांच टूट गए.
Also Read: Train Accident: असम से कोलकाता आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 2 की मौत
Also Read: Manipur Violence: मणिपुर की स्थिति पर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सीएम एन बीरेन सिंह भी रहेंगे मौजूद
Comments