Delhi Water Crisis : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग जल संकट से त्रस्त हैं. इसको लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन, शनिवार को भी जारी है. दूसरे दिन अनशन पर बैठने से पहले आतिशी ने भोगल स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसकी तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में नजर आ रहा है कि आतिशी को पुजारी चुनरी में रखकर प्रसाद दे रहे हैं. इसमें कुछ फूल भी है.
एक अन्य तस्वीर में दिल्ली की जल मंत्री आतिशी भगवान राम के दरबार में नजर आ रहीं हैं. एक तस्वीर में वह शिव लिंग के आगे हाथ जोड़े खड़ीं हैं. इस दौरान उनके साथ अन्य सहयोगी भी तस्वीर में दिख रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली के भोगल में अपने ‘जल सत्याग्रह’ स्थल से एक वीडियो संदेश आतिशी ने जारी किया.
Delhi minister atishi visits a temple during her indefinite hunger strike, at jangpura in new delhi, saturday अपने वीडियो संदेश आतिशी ने कहा कि जब तक हरियाणा दिल्ली के लोगों के लिए और पानी नहीं छोड़ देता, तब तक वह कुछ नहीं खाएंगी. शहर में 28 लाख लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से राजधानी के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मंत्री का अनिश्चितकालीन अनशन शुक्रवार को शुरू हुआ और शनिवार को अनशन का दूसरा दिन है.
#WATCH | Delhi Water Minister and AAP leader Atishi offered prayers at Shiv Mandir at Bhogal earlier this morning ahead of the second day of her indefinite fast over the Delhi water crisis. pic.twitter.com/7xeaujclwZ
— ANI (@ANI) June 22, 2024 दिल्ली सरकार की ओर से आरोप लगाया गया है कि हरियाणा यमुना नदी में दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ रहा है. शुक्रवार को हरियाणा ने 11 करोड़ गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) कम पानी छोड़ा. एक एमजीडी पानी से 28,000 दिल्ली के लोगों को जलापूर्ति होती है. आतिशी ने कहा कि 100 एमजीडी पानी की कमी का मतलब है कि दिल्ली में 28 लाख लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हुआ.
Read Also : Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण जल संकट, AAP सरकार ने हिमाचल से लगाई मदद की गुहार
Minister atishi visits a temple during her indefinite hunger strike, at jangpura in new delhi, saturday जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली को पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है. पड़ोसी राज्यों से नदियों और नहरों के जरिए 1,005 एमजीडी पानी प्राप्त होता है. इसमें से हरियाणा 613 एमजीडी पानी दिल्ली को मुहैया कराता है.
Delhi minister atishi on the second day of her indefinite hunger strike, in new delhi, saturday
Comments