Delhi Shelter Home News: दिल्ली के रोहिणी इलाके स्थित आशा किरण आश्रय गृह में बीते एक महीने में 14 बच्चों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने मामले पर संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए है. वहीं इस घटना पर बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है. बता दें इस आश्रय गृह में मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चों को रखा जाता है.
Also Read: Kashi Vishwanath News: श्री काशी विश्वनाथ धाम में लगाया जा रहा था दरवाजा, मुस्लिम पक्ष ने रुकवा दिया काम
दिल्ली एलजी ने दिए जांच के आदेश शेल्टर होम मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली एलजी ने कहा है कि आशा किरण होम में हुई मौतों सहित जीएनसीटीडी की ओर से चलाए जा रहे सभी शेल्टर होम के मामलों की व्यापक जांच की जाए और एक सप्ताह के भीतर जिम्मेदारी तय करते हुए एक रिपोर्ट पेश की जाए. एलजी ने यह भी कहा है कि जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है उनके माता-पिता या अभिभावकों से संपर्क किया जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.
Delhi government’s shelter home case। Lieutenant Governor VK Saxena has desired that a comprehensive inquiry on the state of affairs of all Shelter Homes being run by the GNCTD, including into the deaths at Asha Kiran Home, is undertaken and a report, inter alia, fixing… pic.twitter.com/rON3IhW3xI
— ANI (@ANI) August 2, 2024 मंत्री अतिशी ने दिया जांच के आदेश वहीं बच्चों की मौत के बाद दिल्ली की मंत्री में मंत्री आतिशी ने घटना पर संज्ञान लिया है. अतिशि ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की रिर्पोट 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है. बता दें, आशा किरण मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से संचालित किया जाता है. इसका संचालन समाज कल्याण विभाग करता है. राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद इस विभाग का कोई प्रमुख नहीं है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर उठाए सवाल आशा किरण आश्रय गृह में हुई इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाएं हैं. रेखा शर्मा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे आश्रय गृह निर्दोष लोगों के लिए मौत का जाल बन गया हैं. उन्होंने लिखा है कि आशा किरण जिसकी क्षमता 250 बच्चों का है. उसमें 450 लोग बिना उचित भोजन, पानी और दवा के रह रहे हैं. बच्चों के पीने के लिए जो दूषित पानी दिया जा रहा है उसके लिए आतिशी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
BJP ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला आशा किरण आश्रय गृह में हुई इन मौतों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार की जमकर आलोचना की है. BJP महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया है कि शेल्टर होम में बच्चों को गंदा पानी दिया जा रहा है. रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि इन आश्रय गृह में रहने वाले बच्चों को खाना नहीं दिया जा रहा और न ही इलाज मुहैया कराया जा रहा है. आगे रेखा गुप्ता ने जुलाई में 17 बच्चों की मौत का दावा करते हुए आरोप लगाया कि सच छिपाने के लिए शेल्टर होम में किसी को जाने नहीं दिया जा रहा.
Also Read: Kedarnath Cloud Burst: केदारनाथ में बादल फटने से भारी तबाही, होटल और पुलिया बहे, दो की मौत, स्कूल बंद
Comments