delhi-rains:-दिल्ली-में-भारी-बारिश-का-ऑरेंज-अलर्ट-जारी,-खूब-बरसेंगे-बादल
Delhi Rains: देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे जगह-जगह पर जलभराव की समस्या बन गई है. | August 11, 2024 5: 04 PM Weather Forecast Delhi Rains: भारतीय मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार आज शाम तब भारी बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में रविवार को सुबह भी हुई बारिश राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार सुबह बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2.9 मिलीमीटर बारिश हुई. आईएमडी ने बताया कि रविवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली यातायात पुलिस ने छावला स्टैंड के पास जलभराव और तीन क्लस्टर बस के खराब होने के कारण नजफगढ़ फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित होने की जानकारी दी. Also Read: सुल्तानगंज से देवघर जा रहे कांवरिया की करंट लगने से मौत, बस की छत पर कांवर रखने के दौरान चपेट में आया दिल्ली में सोमवार को भी बारिश की संभावना आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा, पिछले कुछ दिनों से उत्तर पूर्वी राजस्थान और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक सर्कुलेशन बना हुआ है और इसकी वजह से उत्तर पश्चिमी इलाके में बारिश हो रही है. कल पूर्वी राजस्थान में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. आज भी पूर्वी राजस्थान में 12-19 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में 12-20 सेंटीमीटर बारिश होने का अनुमान है. हमने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दक्षिण के राज्यों, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी. दिल्ली एनसीआर में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश होगी. बिहार में दरवाजे तक पहुंची नदियां

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi Rains: देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे जगह-जगह पर जलभराव की समस्या बन गई है.

| August 11, 2024 5: 04 PM

Weather Forecast Delhi Rains: भारतीय मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार आज शाम तब भारी बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में रविवार को सुबह भी हुई बारिश राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार सुबह बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2.9 मिलीमीटर बारिश हुई. आईएमडी ने बताया कि रविवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली यातायात पुलिस ने छावला स्टैंड के पास जलभराव और तीन क्लस्टर बस के खराब होने के कारण नजफगढ़ फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित होने की जानकारी दी.

Also Read: सुल्तानगंज से देवघर जा रहे कांवरिया की करंट लगने से मौत, बस की छत पर कांवर रखने के दौरान चपेट में आया

दिल्ली में सोमवार को भी बारिश की संभावना आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा, पिछले कुछ दिनों से उत्तर पूर्वी राजस्थान और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक सर्कुलेशन बना हुआ है और इसकी वजह से उत्तर पश्चिमी इलाके में बारिश हो रही है. कल पूर्वी राजस्थान में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. आज भी पूर्वी राजस्थान में 12-19 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में 12-20 सेंटीमीटर बारिश होने का अनुमान है. हमने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दक्षिण के राज्यों, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी. दिल्ली एनसीआर में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश होगी.

बिहार में दरवाजे तक पहुंची नदियां